spot_img

केरल में ऑटो ड्राइवर की 25 करोड़ की लॉटरी लगी:ओणम बंपर लॉटरी में जीता पहला इनाम

Must Read

केरल में एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर की किस्मत चमक गई है। ओणम बंपर लॉटरी में उसकी 25 करोड़ रुपए की लॉटरी लगी है। तिरुवनंतपुरम के श्रीवरहम के रहने वाले अनूप ने शनिवार रात को इस लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसके नतीजे रविवार को घोषित किए गए। टैक्स कटने के बाद अनूप को 15.75 करोड़ रुपए मिलेंगे।

- Advertisement -

30 साल के अनूप ऑटोरिक्शा चलाने से पहले एक होटल में शेफ के तौर पर काम करते थे और दोबारा चेफ का काम करने के लिए मलेशिया जाने की तैयारी में थे। मलेशिया जाने के लिए उनका बैंक लोन भी सैंक्शन हो गया था। इसके बाद उन्होंने 500 रुपए में लॉटरी का टिकट खरीदा, जिस पर उनकी बंपर लॉटरी निकली।

इस साल का बंपर इनाम केरल के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा इनाम है। पहले इनाम में 25 करोड़, दूसरे में 5 करोड़ और तीसरे इनाम के तौर पर 10 लोगों को 1-1 करोड़ रुपए दिए गए। टिकट बेचने वाले एजेट को भी लॉटरी के इनाम में से कमीशन दिया जाएगा। इस साल केरल में 67 लाख ओणम बंपर लॉटरी टिकट प्रिंट किए गए थे, जिनमें से तकरीबन सभी बिक भी गए।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने मतदाताओं का जताया आभार

कोरबा लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने मतदान के समापन के पश्चात कोरबा लोकसभा क्षेत्र...

More Articles Like This

- Advertisement -