रविवार को एक बार फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया है. इस तरह पिछले 24 घंटों के अंदर दूसरी बार यहां पर भूकंप आया है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 बताई गई है और इसने यूजिंग जिले को प्रभावित किया है. इससे पहले शनिवार को भी यहां भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया. यह भूकंप 6.9 की तीव्रता से दक्षिणी पूर्वी ताइवान में आया था. इसके चलते यहां पर एक बिल्डिंग गिर गई थी और सड़कें फट गई थीं.
बताया जाता है कि भूकंप के चलते यहां पर कई घरों को नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं भूकंप के चलते ट्रेन के कुछ डिब्बों के भी पलट जाने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिन से यहां पर लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं. बता दें कि 7.2 तीव्रता का यह भूकंप युजिंग से 85 किमी पूर्व में दोपहर करीब 12:14 बजे आया.
जानकारी के अनुसार, भूकंप का दायरा करीब 10 किमी था. वहीं ताइवान के फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक युली में एक बिल्डिंग से चार लोगों को बचाया गया है. ताइवान रेल प्रशासन के मुताबिक पूर्वी ताइवान में डोंगली स्टेशन पर ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि फायर डिपार्टमेंट ने किसी के घायल न होने की बात कही है. वहीं सीनिक चीक और लिउशिशि माउंटेन इलाकों में करीब 600 लोग फंसे हुए हैं. यहां पर फायर डिपार्टेमेंट ब्लॉक हो चुकी सड़कों को खोलने के प्रयास में लगा हुआ है.
A 6.8 magnitude earthquake hit the southeastern part of Taiwan on Sunday. Get more updates here: https://t.co/vgPLUq2NY3#TaiwanEarthquake #ViralVideo pic.twitter.com/7l2atfqfIY
— Firstpost (@firstpost) September 18, 2022