spot_img

*बच्चें माल वाहक गाड़ी के ऊपर चढ़ कर खेल रहे थे, अचानक फनकार की आवाज़ सुन भाग खड़े हुए सब, स्नेक रेस्क्यू टीम अध्यक्ष जितेन्द्र सारथी को दी गई सूचना*

Must Read

बड़ी गाड़ी वाले हो जाए सावधान जंगल से निकल कर आप के गाड़ी में सवार होकर कभी भी आप के घर तक पहोंच सकते हैं ज़मीन में रेंगने वाली मौत जी हां इस वक्त जहां ज़मीन में रेंगने वाला मौत घरों में प्रवेश कर जाता हैं वहीं दुसरी तरफ ये भी समझना होगा की गाड़ी में साप घूस कर बैठ सकता हैं अक्सर पानी से बचने और शिकार की तलाश में इन्सानी आबादी की ओर आ जाते हैं जिससे अक्सर लोगों की जान आफ़त में पड़ जाती हैं ऐसा ही एक वीडियो फिर सामने हैं कोरबा जिले के बुंदेली गांव से जहा अपना काम ख़त्म कर के पिकअप गाड़ी को घर के सामने खड़ा कर दिया थोड़ी देर पश्चात् आस पास के बच्चें खोलने के लिए गाड़ी के पिछे चढ़ गए खेलने में मस्त बच्चों को क्या मालूम था ट्रॉली में लोहे के शीट के निचे के एक जहरीला नाग बैठा हैं फिर क्या था थोड़ी देर धूमा चौकड़ी मचा रहे बच्चों ने एक फनकार की आवाज़ सुनाई दी डरे सहमे बच्चें गाड़ी से भाग खड़े हुए और इसकी जानकारी बड़े लोगों को दी जिसके बाद गाड़ी मालिक संतोष कुमार ने बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम अध्यक्ष जितेन्द्र सारथी को दिया जिसके फैरान बाद जितेन्द्र सारथी ने अपने टीम के सदस्य योगेश साहू और प्रकाश को मौके के लिए रवाना किया थोड़ी देर पश्चात् योगेश साहू और प्रकाश ने सावधानी पूर्वक शीट के नीचे बैठे कोबरा सांप को बाहर निकाला और सुरक्षित डिब्बे में बंद किया तब जाकर सभी ने राहत भरी सास ली साथ ही जितेन्द्र सारथी और उनकी टीम के सदस्यो का धन्यवाद ज्ञापित किया।

- Advertisement -

*जितनेद्र सारथी ने ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों से विशेष निवेदन करते हुए कहा आप जब भी गाड़ी में बैठे एक बार जरूर जांच कर के बैठे ताकि समय रहते कोई अनहोनी से बच सकें।*

*जितेन्द्र सारथी ने ये भी अपील किया हम जो काम करते हैं उस काम को किसी ऐसे व्यक्ति या समुदाय से न जोड़े जो इनका वेवशाय करते हैं, उनको दिखाते हुए प्रताड़ित करते हैं, सपेरे और हमारे काम में बहुत फर्क होता हैं, एक रेस्क्यू करने वाले को तकलीफ उस समय होता हैं जब उसको सपेरा बोल कर पुकारा जाता है, उसके कार्य की छमता को सपरे से तुलना किया जाता हैं।*

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ओम फ्लैट्स के सुरक्षा गार्ड जेठू राम की हादसे में मौत भुगतान के लिए ठेकेदार महेश दुबे के लगां रहा था चक्कर

acn18.com/  कोरबा के रामपुर क्षेत्र में रहने वाले जेठू राम साहू की बाइक की ठोकर से मौत हो गई।...

More Articles Like This

- Advertisement -