मणिपाल निंजा के साथ संतोष पटेल : हसदेव थर्मल पावर प्लांट मैं सुरक्षा के कार्य का पेटी कॉन्ट्रैक्ट लेने वाले ठेकेदार और ऑपरेशन मैनेजर के बीच तनातनी जारी है। कई अधिकारियों पर सांठगांठ के आरोप लगाने के साथ मैनेजर ने एचटीपीएस गेट पर जमकर विरोध दर्ज कराया। पावर जेनरेशन कंपनी के एमडी के दौरे से पहले हुए इस विरोध प्रदर्शन ने अधिकारियों को सकते में ला दिया।
किनडेड सिक्योरिटी सर्विस के द्वारा हसदेव थर्मल पावर प्लांट में कोयला आपूर्ति के सीएचपी एक्सटर्नल की सुरक्षा का ठेका लिया गया है। खबर के अनुसार जितने सुरक्षाकर्मियों से यह काम लेना है उसकी तुलना में 40% लोग ही रखे गए हैं। फर्म के मैनेजर भृगुनाथ गुप्ता ने भ्रष्टाचार को पकड़ लिया तो पूरा तंत्र उनके विरोध में उतर आया। कंपनी ने उनका वेतन रोक दिया और कार्य मे बाधा उत्पन्न की। इसी को लेकर पीड़ित भृगुनाथ ने HTPS के गेट पर प्रदर्शन किया और अफसरों को निशाने पर लिया।
इस दौरान बिजली कंपनी के सुरक्षा कर्मचारियों ने गुप्ता को मनाने और हटाने की कोशिश की लेकिन यह सब नाकाम रहा। आज ही इस इलाके में पावर जनरेशन कंपनी के एमडी का विजिट होना है इसलिए अधिकारी काफी चिंतित है। ऐसे में आनन फानन को पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद दर्री पुलिस थाना प्रभारी और टीम यहां पहुंची। पुलिस के आने पर भी गुप्ता अपनी बात रखते रहे और इसके बाद उन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
याद रहे भृगु गुप्ता के द्वारा कोल हैंडलिंग प्लांट एक्सटर्नल के कामकाज मैं बढ़ती जा रही मनमानी और इसके पीछे के खेल को लेकर कई अहम खुलासे किए गए हैं। सीएसईबी के कई अधिकारी और पेटी कांट्रेक्टर के द्वारा कंपनी को लगातार चपत लगाई जा रही है। अधिकारी नहीं चाहते कि कंपनी के एमडी के दौरे से पहले इस बारे में किसी प्रकार का खुलासा यहां पर हो देखना होगा कि कंपनी से जुड़े मामले को लेकर संघर्ष कर रहे गुप्ता के साथ न्याय कब तक होता है