Acn18.com/रेलवे काॅलोनी से स्टेशन जाने वाले अस्थाई मार्ग को रेल प्रबंधन स्थाई रुप से बंद करने की तैयारी में जुट गया है। पिछले कई सालों से लोग फाटक पार कर रेलवे स्टेशन आना जाना कर रहे हैं,ऐसे में अगर इसे बंद कर दिया जाता है,तो लोगों के सामने काफी दिक्कतें खड़ी हो जाएगी। या तो लोगों को मुख्य रास्ते से स्टेशन जाना पड़़ेगा या फिर ईमलीडुग्गू रेलवे क्राॅसिंग को पार करनी पड़ेगी जो हमेशा बंद की रहती है ऐसे में लोगों की ट्रेन छूटने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।
कोरबा का रेल प्रबंधन यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने के बजाए जो सुविधाएं पहले से मौजूद हैं उसे बंद करने की तैयारी में है। कई यात्री गाड़ियों का परिचालन बंद करने के बाद प्रबंधन रेलवे काॅलोनी से स्टेशन जाने वाले अस्थाई मार्ग को पूर्ण तरीके से बंद करने की तैयारियों में जुट गया है। अगर ऐसा होता है,तो एसईसीएल सहित उस क्षेत्र के हजारो लोगों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी,क्योंकि वे अस्थाई मार्ग से ही स्टेशन आना जाना करते है। ऐसे में अगर मार्ग बंद होता हैं,तो उनके सामने दो ही विकल्प बच जाएंगे या तो उन्हें शारदा विहार पार होकर मुख्य मार्ग से स्टेशन जाना होगा या फिर इमलीडुग्गू वाला रास्ता अपनाना पड़ेगा। दोनों ही मार्ग पर रेलवे क्राॅसिंग है,जो अधिकांश समय बंद रहती है। ऐसी परिस्थितियों में लोगों की ट्रेन छूटने की संभावना काफी बढ़ सकती है। हालांकि मार्ग को बंद करने के विरोध में आंदोलन की सुगबुगाहट भी शुरु हो गई है।