जांजगीर-चांपा जिले में दुष्कर्म के आरोप में सेना के जवान को गिरफ्तार किया गया है। पामगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने आरोपी रिंकू बरेठ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता के मुताबिक, ग्राम कुरदा (चांपा थाना क्षेत्र) के रहने वाले युवक रिंकू बरेठ ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया।
पामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे ने बताया कि आरोपी ने कई बार युवती का यौन शोषण किया और जब उसने शादी करने की बात कही, तो युवक इससे मुकर गया। उन्होंने बताया कि दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह में अप्रैल 2021 में हुई थी। बाद में दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे और फोन पर बातचीत भी होने लगी। दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। युवती जब भी शादी की बात करती थी, युवक उसे टाल देता था। जिसके बाद युवती ने थाने में केस दर्ज कराया।
पीड़िता की शिकायत पर पामगढ़ थाने में सेना के सिपाही रिंकू बरेठ के खिलाफ IPC की धारा 376 के तहत केस दर्ज किया गया। इसके बाद गिरफ्तारी के डर से आरोपी रिंकू बरेठ अपने यूनिट पंचकूला (हरियाणा) भाग गया था। आरोपी जवान की गिरफ्तारी के लिए छत्तीसगढ़ से पुलिस टीम पंचकूला गई। वहां जाने पर पता चला कि आरोपी ट्रेनिंग के लिए किसी अन्य स्थान पर गया हुआ है। तब आरोपी जवान को लेकर उसके यूनिट में पत्राचार किया गया।
इसके बाद रिंकू बरेठ को उसके यूनिट के सीनियर ऑफिसर ने निर्देशित किया। तब जाकर वो पामगढ़ थाने में उपस्थित हुआ, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल कोर्ट में उसे पेश किया गया है, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।