*नई दिल्ली – छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले की सुनवाई आज उच्चतम न्यायालय में होने वाली थी वह सुनवाई एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ गई है।*
ज्ञातव्य हो कि ई.डी. ने आईएएस डाॅ आलोक शुक्ला और आईएएस अनिल टुटेजा से पूछताछ करने के लिए अनुमति सहित, इसकी सुनवाई छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर से किसी दूसरे प्रदेश में करने की याचिका दायर की गई थी। उच्चतम न्यायालय में सुनवाई आज 12 सितंबर को नियत थी किन्तु इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता के अनुपस्थित रहने के कारण आज सुनवाई नहीं हो पाई। अब इसकी अगली सुनवाई 19 सितंबर को उच्चतम न्यायालय में होने की संभावना है।