पंडित रविशंकर शुक्ला नगर वार्ड क्रमांक 23 में इन दिनों नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। इससे बरसात के समय पानी जमा होने की स्थिति उत्पन्न न हो सके, लेकिन नाली निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। वहीं चौड़ीकरण के नाम पर पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। कॉलोनी के एलआईजी वाले हिस्से में पिछले 3 दिनों से पानी सप्लाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसे लेकर जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदकर बैठे है।
आपको बता दें कि यहां पर एल आई जी ब्लॉक में नाली निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा जेसीबी के माध्यम से नाली की खुदाई कराई गई जिस पर घरों में पेयजल के लिए बिछाई गई पाइप लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई एवं कॉलोनी के एक बड़े हिस्से में पेयजल आपूर्ति बाधित है इतना ही नहीं जेसीबी की खुदाई से सीवरेज लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है ठेकेदार से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि नगर निगम में उनके द्वारा शिकायत कर दी गई है एवं निगम के द्वारा जल्द ही पाइपलाइन सुधार कर दिया जाएगा,
अब यहां सवाल उठना लाजमी यह है कि नाली निर्माण के दौरान नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी स्थल निरीक्षण करने नहीं पहुंचे जिस वजह से यह स्थिति निर्मित हुई