इस दौरान राहुल ने हिंदू होने की बात लड़की को बताई, तो लड़की भी युवक राहुल से शादी कर हिंदू धर्म अपनाने के लिए राजी हो गई. लड़के के परिवार को इससे कोई तकलीफ नहीं है. इसलिए परिवार ने भी दोनों की उदयपुर में एग्रीमेंट मैरिज कर मंदसौर के गायत्री परिवार में हिंदू रीति रिवाज से शादी करवाई. लेकिन उससे पहले इकरा को पंचतत्व स्नान और पूजन करवाकर इशिका बनाया गया.

इकरा से इशिका बनी युवती का कहना है कि उसने यह कदम अपनी मर्जी से उठाया है. अब वह जोधपुर में मौजूद अपने परिवार और मुस्लिम समुदाय के लोगों से खतरा होने की बात कह रही है. वही युवक राहुल भी अब उन्हें सिक्योरिटी देने की मांग कर रहा है. दोनों ही मध्यम परिवार से आते है. युवक अभी पढ़ाई कर रहा है, तो वही युवती 19 वर्ष की होकर 9वीं कक्षा तक पढ़ी हुई है. मंदसौर में पूर्व में हिंदू धर्म अपना चुके चैतन्य सिंह के बाद यह धर्म परिवर्तन का दूसरा मामला है. धर्म परिवर्तन में चैतन्य सिंह ने भी इनकी मदद की है.