spot_img

बी.डी. फ्युल्स के पीछे नव निर्मित भवन से चोरी गये सरिया को चोरों सहित पकड़ने में उरगा पुलिस को मिली सफलता 

Must Read

कोरबा श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह के निर्देशन एवं श्रीमान् अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभीषेक वर्मा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में प्रार्थी घनश्याम सिंह कंवर ने मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि बी. डी. फ्यूल्स पताढी में मैनेजर के पोस्ट पर कार्यरत हूँ कि हमारे कार्य क्षेत्र में कंट्रक्सन कार्य हेतु आफिस के पीछे वर्ष 2021 व 2022 में खरीदकर लगभग 15 टन लोहे का छड रखा गया था जो कि दिनांक 05/09/2022 को शाम 06/00 बजे देखा था तो समान सही सलामत था दिनांक 06/09/2022 को सुबह 10/00 बजेजब मैं डियुटी आया तो देखा कि कंट्रक्सन कार्य हेतु रखा गया 8mm, 10mm व 16mm लोहे के छड में से कुछ छड़ गायब था। आस पास पता तलास किया कोई पता नहीं चला मुझे शंका है कि दिनांक 05/09/222 के शाम 06/00 बजे से दिनांक 06/09/2022 के सुबह 10/00 बजे के बीच किसी अज्ञात चोरो द्वारा छट की चोरी कर लिया गया है घटना के संबंध में मैं पेट्रोल पर्व के मालिक श्री तरुण अग्रवाल को व अपने स्टाफ शत्रुहन लाल, हरिश कुमार, महावीर साह को बताया हूं वो लोग भी जाकर देखे हैं व ग्राम कोटवार संतोष दास महंत की भी सूचना दिया है | अज्ञात चोरों द्वारा कुछ छड चोरी कर लेने के संबंध में आज दिनांक 06/09/2022 को थाना रिपोर्ट करने आया हूँ समय पर उपरोक्त चोरी किये गये साल की gst बिल पेश कर दूंगा रिपोर्ट करता हू कार्यवाही चाहता हूँ कि अपराध सदर कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। दौरान विवेचना मुखबीर से सूचना मिलने पर संदेही आरोपी राम नरेश कुरे, बसंत कुमार, कुमार साय, रामलाल कोशले को तलब कर थाना लाकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया जो अपने-अपने मेमोरण्डम कथन में प्रार्थी के चोरी गये सरिया को मिलकर चोरी करना तथा छुपा कर रखना बताये कि आरोपियों को छिपाये गये स्थान पर ले जाकर उपरोक्त आरोपियों से अलग-अलग चोरी गये सरिया मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया कि आरोपियों द्वारा अपराध धारा सदर घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है तथा शेष फरार आरोपियों की पता तलाश किया जा रहा है।

- Advertisement -

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक राजेश जांगडे के नेतृत्व में सहा, उप निरीक्षक बलीराम निराला, प्र.आर. 221 विजय कुमार कुर्रे, आर, विरेन्द्र अनंत, आर. रामेन्द्र बर्मन, आर. रमेश कश्यप, आरक्षक अमन कंवर, आरक्षक शिव कुमार आर. राम पाटले, आर. घनश्यम कंवर तथा सैनिक चन्द्रपाल पाटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -