spot_img

BREAKING: 3 दिन पहले ही माइनिंग अधिकारी ने नए घर में किया था प्रवेश, आज ‘शगुन’ लेने पहुंची IT की टीम, दबिश से मचा हड़कंप…

Must Read

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में IT की टीम ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई कर रही है. आयकर की टीम ने बुधवार को शराब और स्टील कारोबारियों के 30 ठिकानों पर दबिश दी थी. आज IT की टीम ने माइनिंग अधिकारी के घर पर छापेमारी की है. आईटी की टीम दस्तावेज खंगाल रही है. दबिश से हड़कंप मचा हुआ है.

- Advertisement -

ये छापेमारी जगदलपुर के धरमपुरा स्थित बृजराज नगर में हुई है. घर के बाहर सीआरपीएफ की टीम तैनात है. माइनिंग अधिकारी के घर में छापेमारी जारी है. यह अधिकारी 3 दिन पहले ही जगदलपुर में शिफ्ट हुआ था. आईटी की टीम पहुंचने से माइनिंग अधिकारियों समेत इससे संबंधित लोगों में हड़कंप मच गया है.

बता दें कि इसके पहले आईटी की टीम ने रायपुर में 18, बिलासपुर में तीन, रायगढ़ में आठ और खरसिया के एक ठिकाने पर कार्रवाई की है. आयकर विभाग के आला अधिकारियों की मानें तो कारोबारियों के ठिकानों से बड़ी मात्रा में आर्थिक अनियमितता के दस्तावेज भी मिले हैं.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

SECL कर्मचारियों ने कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा

acn18.com/  बिलासपुर। बिलासपुर में SECL के अफसरों ने जहां 40वां स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन किया। वहीं, मुख्यालय...

More Articles Like This

- Advertisement -