spot_img

इंडस्ट्रीयल एरिया में चोरी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, रामपुर पुलिस ने की कार्रवाई, चोरी का माल हुआ बरामद

Must Read

कोरबा के इंडस्ट्रीयल एरिया में सचंालित लघु उद्योगों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपियों द्वारा पिछले कई दिनों से अलग अलग उद्योगों में धावा बोलकर लोहे के प्लेट,एंगल सहित अन्य सामानों की चोरी की गई थी। आरोपियों से चोरी का माल बरामद कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर देगी।

- Advertisement -

कोरबा की रामपुर पुलिस ने उन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिय है जिन्होंने इंडस्ट्रीयल एरिया में संचालित विभिन्न लघु उद्योगों में धावा बोलकर लोहे के सामानों की चोरी की थी। मानक इंटरप्राईजेस के संचालक ने शिकायत की थी,कि अज्ञात चोरों द्वारा उसकी फैक्ट्री में घुसकर लोहे के करीब 150 पल्टों की चोरी कर ली है। जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए है। जांच के दौरान फैक्ट्री की चाहरदिवारी के पास कुछ प्लेट बरामद हुए थे। लघु उघोगों का संचालन करने वाले लोगों ने बताया,कि पिछले 6 माह से यहां लगातार चोरियां हो रही है। करीब आधा दर्जन फैक्ट्रीयों से लोहे व पीतल के सामान पार हो चुके हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई को लेकर हील हवाला रवैया अपना रही है।

चोरी की शिकायत मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने जांच शुरु की। जांच के दौरान पुलसि को कुछ सुराग मिले जिसके आधार पर आधा दर्जन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का करीब एक लाख रुपए कीमती सामान बरामद किया है। पुलिस ने कहा है,कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

आरोपियों के पकड़ में आने के बाद पुलिस के साथ ही इंडस्ट्रीयल एरिया में उद्योगों का संचालन करने वाले लोगों ने भी राहत की सांस ली है। उनका कहना है,कि देर से ही सही आरोपी पुलिस की पकड़ में तो आए अब वे भी चैन से अपना काम कर सकेंगे।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मतदान के प्रति जन-जागरूकता लाने विशेष अभियान* *जाबो कार्यक्रम अंतर्गत किया जा रहा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन*

Acn18. Comरायपु/ नगरीय निकाय एवं पंचायत आम चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए बलरामपुर...

More Articles Like This

- Advertisement -