स्वाधीनता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कोरबा के बुधवारी बाजार क्षेत्र में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिले के विभिन्न क्षेत्रों की टीमों ने इसमें हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया। समापन मौके पर आयोजक समिति के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
भारत के कोने कोने में खेले जाने वाले कबड्डी खेल का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। राष्ट्रीय खेलों में इसे शामिल करने के साथ देश की प्रतिभाएं लगातार अपना हुनर दिखा रही हैं। कोरबा जिले में ऐसे ही कबड्डी खेल का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में बुधवारी बाजार इलाके में किया गया। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से अनेक कबड्डी टीमों ने इसमें हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने यहां पर जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच के दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ उनका खेल देखा।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित प्रेस क्लब के संरक्षक एवं ग्रैंड एशियन न्यूज़ के संपादक कमलेश यादव ने अच्छे आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। बताया कि कबड्डी खो-खो और हाकी जैसे खेल भारत में काफी समय से खेले जाते रहे हैं। यह अच्छी बात है कि अभी भी हमारे क्षेत्र में कबड्डी का आयोजन हो रहा है और इसके प्रति गंभीरता दिखाई जा रही है। उन्होंने बताया कि हमारी परंपरा और संस्कृति का जो हिस्सा है उन्हें संजीवनी दिए जाने की जरूरत है।
कार्यक्रम में भाजपा नेता नवीन पटेल सतीश झा सहित आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवम खेलप्रेमियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।