spot_img

देखिए वीडियो:शिवलिंग के पास घंटो बैठा रहा नाग, घर वालों ने माना चमत्कार से कम नहीं, स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेन्द्र सारथी ने किया रेस्क्यू

Must Read

acn18.com कोरबा/ जिले में जहां बारिश थम सा गया हैं वहीं ज़मीन में रेंगने वाली मौत (सांपो) का निकलने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा, कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों में लगातार घरों में साप घुस रहे जो जाने अनजाने सर्प दंश का शिकार हो रहे, वही कभी कभी ऐसा कुछ हो जाता हैं जिससे लोगों की श्रद्धा और विश्वास बढ़ जाताहैं, ऐसा ही कुछ हुआ कोरबा जिले के मानिकपुर क्षेत्र के कृष्णा नगर में रहने वाले शिव कुमार सोनी के घर, शिव कुमार सोनी का पूरा परिवार रोज़ाना की अपने दैनिक कार्य में लगे हुए थे की आचनक से उनके आंगन में एक साप दिखाई दिया, जिसके कारण पूरा परिवार डर से सेहम उठा, फिर वो बड़े आराम से पूजा अर्चना करने वाले कमरे में चला गया और जाकार पीढ़े के ऊपर रुखे कटोरी में शिवलिंग विराजमान थे, उस शिवलिंग पर रूद्र माला चढ़ा हुआ था साथ ही तांबे से बना नाग लपेटे हुए था साथ ही वहीं मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित थी वहीं जाकार वह साप फन फैला कर बैठ गया, जिसको देख घर वाले आश्चर्य चकित हो गए, वो नाग साप इस तरह से भगवान शिव जी के शिवलिंग के पास ऐसा बैठ गया, जैसे वो अपने असली स्थान पहोंच गया हो, जिसके बाद घर वालों की आस्था और विश्वास बढ़ गया, इस दृश्य को देखते हुए घर वालों ने हाथ जोड़कर दूर से नाग देवता को प्रणाम किया और आस पास के लोगों की इसकी जानकारी दी, जिसको देखने के लिए आस पास के लोग भी पहुंचे और सभी ने इसको चमत्कार माना पर साथ ही डरे सहमे रहें, जिसके बाद घर वालों ने स्नेक रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी इसकी जानकारी दी, जिसके फौरन बाद जितेन्द्र सारथी अपने टीम के सदस्य राजू बर्मन के साथ कृष्णा नगर पहुंचे ,जिसके जितेन्द्र सारथी विराजमान भगवान की मूर्ति और तस्वीरों को प्रणाम करते हुए, उनके जगह से हटाया और बहार निकाल कर डिब्बे में बंद किया, तब जाकर लोगों ने राहत भरी सास लिया साथ ही पूजा अर्चना भी किया, कुछ देर बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

- Advertisement -

पड़ोसियों ने इसको भगवान का चमत्कार से जोड़ कर देखा, साथ ही कहा आज साक्षात भगवान शिव जी पधारे थे, हम दर्शन कर के ध्यान हुए, सावन माह में नाग का दर्शन करना शुभ माना जाता हैं।

जितेन्द्र सारथी ने आम जनों से आग्रह करते हुए कहा है कि स्कूटी और कार वाले बहुत सावधान रहें, एक दिन में ही कार में साप घुसने की 6 रेस्क्यू काल आए, कुछ तो निकल गए, कुछ को बाहर निकाला गया कुछ अपने से निकल कर चले गए।

कोरबा : नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सरिया लोड वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, डायल 112 की सहायता से पीड़ित को लाया गया मेडिकल कॉलेज

Acn18.com/झारखंड के लातेहार जिला के निवासी विनोद सिंह नामक ट्रक ड्राइवर रायगढ़ के छाल इलाके में हुई दुर्घटना में...

More Articles Like This

- Advertisement -