acn18.com उरगा/ कोटपा एक्ट के नियमों का पालन कराने जाने को लेकर स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की टीम ने उरगा क्षेत्र में जांच अभियान चलाया। शिक्षण संस्थानों नजदीक संचालित होने वाली दुकानों की जांच की गई इस दौरान तंबाकु युक्त सामानों की बिक्री करने वालों के खिलाफ जुर्माना काटा गया वहीं भविष्य में गलती की पुनरावृत्ती नहीं करने के निर्देश दिए गए।
स्कूलों के पट खुलने के साथ ही छात्रों के हित में पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा कई तरह के कार्य किए जा रहे है। छात्र नशे से दूर रहे इसके लिए कोटपा एक्ट के नियमों का पालन कड़ाई से कराया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य और पुलिस विभाग ने टीम ने उरगा क्षेत्र का निरिक्षण किया और स्कूलों के नजदीक संचालित होने वाली दुकानों की जांच की। जांच के दौरान ऐसे कई दुकान पाए गए जहां तंबाकुयुक्त सामानों की बिक्री की जा रही थी। ऐसे दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रशासन की टीम ने 14 प्रकरण बनाते हुए करीब 2700 सौ रुपयों का जुर्माना ठोंका। दुकान संचालकों को नसीहत दी गई,कि भविष्य में वे ऐसे गलती दुबारा न दोहराए।
समय के साथ ही कोरबा में नशे का करोबार काफी बढ़ गया है। आज हर दुकान में नशे का सामान आसानी से मिल जाता है जिसका सेवन कर युवा वर्ग अपने भविष्य को खराब कर रहा है। खासकर स्कूल बच्चे जो नशे की जद में आकर खुद के साथ ही दूसरों का भी भविष्य बर्बाद कर रहे है। ऐसे में पुलिस और जिला प्रशासन की यह कोशिश निश्चित रुप से एक सार्थक पहल होगी।