acn18.com कोरबा/ त्यौहारी सीजन की शुरुआत होने के साथ की कोरबा जिले की पुलिस शहर की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गई है। बीती रात नगर पुलिस अधीक्षक ने पाॅवर हाउस रोड पर पैदल गश्त की और दुकानों में सुरक्षा उपकरणों की जांच की। इस दौरान सीएसपी ने सराफा दुकान संचालकों को सतर्क रहने को कहा।
त्यौहारी सीजन में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर कोरबा शहर की पुलिस चैकन्नी हो गई है। दुकानों में खरीददारी के लिए उमड़ने वाली भीड़ का फायदा उठाकर अपराधी किसी वारदात को अंजाम न दे सके इसके लिए नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू ने बीती रात पाॅवर हाउस रोड पर पैदल मार्च किया और दुकानों में मौजूद सुरक्षा उपकरणों की जांच की। पुलिस की जांच का केंद्र ंिबदू मुख्य रुप से सीसीटीवी कैमरे रहे जिनकी दशा और दिशा ठीक है,कि नहीं उसकी जांच की गई। पुलिस ने खास तौर पर सराफा दुकान संचालकों को निर्देषित करते हुए कहा,कि वे अपनी दुकानों में सुरक्षा उपकरणों को सही करके रखे ताकी किसी भी अपराधिक घटनाओं के निपटारे में सहयोग हो सके।
कोरबा मार्केट का दायरा काफी छोटा है जहां त्यौहारी सीजन में खरीददारी के लिए जब लोग जुटते हैं,तो भीड़ काफी बढ़ जाती है और इसी का फायदा उठाकर आपराधिक किस्म वारदातों को अंजाम दे डालते हैं यही वजह है,कि पुलिस पहले से ही सभी दुकानदारों को पहले सही सतर्क रहने की सलाह दे रही है।
बुधवारी बाजार के संचालन को लेकर फिर हुआ विवाद, सब्जी व्यवसाईयों ने निगम की तरफ किया कूच