acn18.com कोरबा /कोरबा में बुधवारी बाजार के संचालन को लेकर उपजा विवाथ थमने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर से सब्जी व्यवसायी और निगम प्रशासन आमने सामने हो गया है। निगम चाहता है,कि पूर्व की भांति बाजार का संचालन सप्ताह में एक बार हो लेकिन सब्जी व्यवसायी रोज बाजार लगाना चाहते हैं,जिससे दोनों के मध्य टकराहट की स्थिती बनी हुई है।
कोरबा में बुधवारी बाजार के संचालन को लेकर एक बार फिर से विवाद की स्थिती निर्मित हो गई। नियमित के बजाए सप्ताह में एक बार बाजार के संचालन को लेकर निगम के अधिकारी और कर्मचारी बुधवारी पहुंचे और सब्जी विक्रेताओं को अपना सामान समेटने को कहा। निगमकर्मियों के इस बात से सब्जी व्यवसायी आक्रोशित हो उठे और उन्होंने बहस करना शुरु दिया। छोटे व्यापारियों का कहना है,कि उन्हें प्रशासन की तरफ से डेली मार्केट लगाने का आदेश प्राप्त है लेकिन निगम कर्मियों का कहना है,कि पहले के भांति अब सप्ताह में केवल एक दिन ही बाजार लगेगा। यही वजह है,कि सब्जी व्यवसाईयों ने निगम की तरफ कूच कर दिया।
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस: 70 सालों में लोकतंत्र बना, आठ साल में बर्बाद कर दिया गया