acn18.com जशपुर/ प्रदेश के जशपुर , सरगुजा, सूरजपुर, सहित कई जिलों में बारिश की स्थिति काफी निराश जनक है । जिले में अभी तक धान की खेती नहीं हो पाई है जिले में बारिश बिल्कुल भी नहीं के बराबर है जिसे लेकर किसान काफी दुःखी हैं ।
थोड़ी बहुत बारिश होने की स्थिती में किसान अभी तक रहर , उड़द , मूंगफली की खेती ही कर पाए हैं और शुरुआती बारिश में धान की खेती की तैयारी में जैसे ही किसान जुटने लगे वैसे ही बारिश ने धोखा दे दिया और अभी तक बारिश का कुछ अंदेशा नहीं है किसान अपने जुगाड़ से साल भर पेट भरने की कमाई को किसी तरह उगाने की मेहनत कर रहे हैं।रनपुर, करमा , सहित जिले के किसान अपनी व्यवस्था अनुसार पानी की व्यवस्था कर रोपा लगाने के लिये खेत तक कड़ी मेहनत करके पानी पहुंचा रहे हैं वहीं जलाशय भी समय पर काम नही आ रहे हैं ।
किसान महेश यादव ने बताया कि मैं 13 एकड़ में धान की खेती रोपा के लिए 3 किमी दूर दोड़की नदी से पानी सींचकर खेत तक पहुंचा रहा हूँ जैसे तैसे परिवार पालने के लिए साल भर खाने के लिये खेती का प्रयास कर रहा हूँ लेकि। पानी नहीं गिरने की वजह से साल भर के खाने को सोचना पड़ रहा है। पानी की वजह से रनपुर, नारायणपुर, बगीचा , कुनकुरी के क्षेत्र में जमीन अभी तक बंजर पड़ी हुई है किसान मैदानी इलाके में कम वर्षा में होने वाली फसल मूंगफली,, उड़द , रहड, मक्के की खेती तो कर दिए हैं लेकिन पानी नहीं गिरने की वजह से ये फसल भी अब सूखने के कगार पर आ गए हैं।
जशपुर जिले में कई बड़े बड़े जलाशय है लेकिन उनमें पानी नहीं भरने के कारण वहां से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है बेलसूंगा जलाशय की योजना तो अभी तक अधर में लटकी हुई है इस जलाशय से निकली नहर लाइन में पानी आधी दूर तक ही सुख जाती है जिससे किसानों को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिल रहा है । वहीं बरसात में लबालब भरने वाली नदियां भी सूखी है नदियों में आने वाली बाढ़ दूर दूर तक नजर नहीं आ रही है ।
नशे का अवैध कारोबार आया पुलिस की पकड़ में ,भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद , और भी आरोपियों की हो सकती है गिरफ्तारी