acn18.com कोरबा/ सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा के द्वारा आवेश में आकर कीटनाशक का सेवन करने पर परिजनों ने फौरी तौर पर प्रयास किए और उसकी जान बचा ली। छात्रा को एहतियात के तौर पर कोरबा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका उपचार जारी है।
ऊर्जा पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले भैंसमा गांव में रहने वाली यशोदा सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं। नए सत्र की शुरुआत होने के साथ छात्रा ने गणवेश की मांग की। आर्थिक रूप से कमजोर है इसलिए उनके द्वारा स्कूल ड्रेस की व्यवस्था करने के लिए कुछ समय लगने की बात कही गई। छात्रा की मां गीता ने बताया कि बस इतनी सी बात को लेकर बेटी ने कीटनाशक की कुछ मात्रा का सेवन कर लिया।इस बारे में जानकारी होने पर तत्काल कोशिश करते हुए कीटनाशक को बाहर किया गया और उसके बाद पीड़िता को जिला अस्पताल भिजवाया गया । अब उस की स्थिति बेहतर है।
सरकार के द्वारा सरकारी स्कूलों के मामले में कुछ कक्षाओं के लिए विद्यार्थियों के पुस्तक और यूनिफॉर्म की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई गई है इस सुविधा को कैटिगराइज करने के साथ लाभान्वित किया जाना जारी है ऐसे में समस्या का सामना उन लोगों को करना पड़ता है जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है।
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के एक कक्ष का छज्जा गिरा , कोई हताहत नहीं लेकिन खतरा बढ़ा