acn18.com कोरबा/ कोरबा के जिला अस्पताल में निजी एंबुलेंस के संचालक मृत लोगों के परिजनों को को लूटने में लगे हुए है। एंबुलेंस के संचालक पीएम कक्ष के पास ही मौजूद रहते हैं और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव घर छोड़ने के बहाने मोटी रकम वसूलते है। इस मामले में खास बात यह है,कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मी ही निजी एंबुलेंस संचालकों से मिले हुए है।
कोरबा कि जिला अस्पताल में इन दिनों निजी एंबुलेंस के संचालक लूट मचाकर रखे हुए है। शव को घर छोड़ने के बहाने उनके द्वारा मृतकों के परिजनों से मोटी रकम वसूल रहे है। उनके इस गोरखधंधे में स्वास्थ्य कर्मी भी मिले हुए हैं,जो जरुरी जानकारी उन्हें मुहैया कराते है। निजी एंबुलेंस के संचालक पीएम कक्ष के पास ही मौजूद रहते हैं और पोस्टमार्टम की औपचारिकताओं को पूरा होने के बाद अपने कार्य को अंजाम देने में जुट जाते है। इस संबंध में सरकारी शव वाहन का चालक का कहना है,कि सरकार मुफ्त में शवों को लाने ले जाने की सुविधा दे रखी है लेकिन निजी एंबुलेंस के संचालक लोगों को गुमराह कर अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हुए है।
निजी एंबुलेंस संचालकों की मनमानी पर विराम लगाने की दिशा में अस्पताल प्रबंधन को जरुरी कदम उठाने की जरुरत है ताकी लोगों को लुटने से बचाया जा सकें।