acn18.com कोरबा / कोरबा में सर्पदंश से लोगों की मौत होने के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे है। अप्रेल माह से अब तक सात लोगों जान चली गई है। सर्पदंश से लोगों को बचाने जागरुकता अभियान तो चलाया जा रहा है लेकिन उसके कुछ परिणाम देखने को नहीं मिले है।
बारिश के जोर पकड़ते ही कोरबा जिले में सांप के काटने से लोगों की मौत होने का सिलसिला शुरु हो गया है। अप्रेल माह से अब तक सात लोगों की मौत सांप के काटने से हो चुकी है। ताजा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम जुराली का है जहां सर्पदंश से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। ग्राम जुराली में रहने वाल मनीष कंवर अपने घर पर सो रहा था इसी दौरान सुबह करीब चार बजे उसे सांप ने काट लिया। युवक को जब तक उपचार मिल पाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनो को सौंप दी गई है।
सड़क हादसो पर विराम लगाने पुलिस हुई चौकस , रात के समय कर रही जांच , लोगों को दे रही समझाईश