acn18.com कवर्धा / सावन के माह को भगवान शिव का अतिप्रिय माह माना जाता है,जिसको देखते हुवे कवर्धा जिला प्रशासन की ओर से पवित्र माह के पहले सोमवार को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के पंचमुखी बूढ़ामहादेव से भोरमदेव मंदिर तक पद यात्रा निकाली जाएगी। हालांकि की कोरोना काल के चलते दो वर्षों से पद यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
सावन के पहले सोमवार को सुबह 7 बजे शहर के पंचमुखी बूढ़ामहादेव से जिला कलेक्टर एवं अन्य जिले के बड़े अधिकारी सहित शहर के आला अधिकारी कांधे में कावड़ में जल लेकर पैदल चलेंगे जिसमें , स्कूली बच्चे,समाजसेवी , जनप्रतिनिधि एवं महिला पुरूष शामिल होंगे।सोमवार को पूरा कवर्धा और भोरमदेव मंदिर शिवमय हो जाएग और बोल बम , हर हर महादेव और ओम नमःशिवाय के जाप करते डीजे के धुन में 18 किलो मीटर पैदल यात्रा कर भोमदेव मंदिर पहुचेंगे जहां स्थानीय लोगो में कभी उत्साह देखा जा रहा है और सभी लोग भगवान शिव के दर्शन कर जलाभिषेक कर प्रदेश में सुख शांति समृद्धि की कामना करेंगे। भोरमदेव मंदिर छत्तीसगढ़ के खजुराहो के नाम से मशहूर है और यहां हर दिन हजारों की संख्या में दर्शन करने पहुँचते है जिला प्रशासन के द्वारा भोरमदेव पद यात्रा 2008 से इसकी शुरुआत की गई है।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के पहले सोमवार को शहर के पंचमुखी बूढ़ामहादेव से भोरमदेव मंदिर के लिए पद यात्रा निकाली जाएगी जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है वही यात्रा के दौरान समनापुर, रेंगाखार खुद, छापरी में कांवरियों की रुकने की व्यवस्था की गई साथ मे डॉक्टर, एम्बुलेंश और एवं अन्य विभागों की टीम मौजूद रहेंगे।