acn18.com कोरबा / फूफा के बीमार होने पर उनकी मदद करने कोहड़िया वार्ड से एंबुलेंस लेकर आसनसोल गए परिवार को वहां उसके दाह संस्कार में साामिल होना पड़ा। शुक्रवार की देर रात वापसी के दौरान गुमला के पास उनकी एंबुलेंस सड़क पर सामने आए मवेशी को बचाते हुए पेड़ से टकरा गई। जिससे एंबुलेंस चालक व उसके भाई की मौत हो गई। वहीं उनका चाचा घायल हो गया। सहर के कोहड़िया वार्ड के चारपारा निवासी भोज चौहान भाजपा के अजा मोर्चा का महामंत्री था। साथ ही डीजे कारोबारी था। और पार्ट टाईम में डीएसपीएम अस्पताल का एंबुलेंस चलाता था। उसका चचेरा भाई रूपेश चौहान भी उसी अस्पताल का एंबुलेंस चलाता था।
बुधवार को पष्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी उनके फूफा श्याम लाल चौहान बीमार हो गया। दोनो भाई अपने चाचा गुरूदयाल के साथ आसनसोल रवाना हुए वहां अस्पताल ले जाने के लिए एबुंलेंस की जरूरत देख वे एंबुलेंस लेकर गए। लेकिन आसनसोल में श्याम लाल की इलाज के दौरान मौत हो गई जहां दाह संस्कार में सषामिल होने के बाद शुक्रवार की सुबह वापस कोरबा के लिए निकल पड़े रात में एंबुलेंस गुमला क्षेत्र से गुजर रही थी इस दौरान सड़क पर मौजूद मवेशी दौड़ गया। उसे बचाने के चक्कर में रूपेश से एंबुलेंस बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। घटना की सूचना पाकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।