spot_img

घर की बाड़ी के पीछे लगाये गुलाब, गौठान में गुलाबजल यूनिट डाल ली

Must Read

ACN18.COM दुर्ग 15 जुलाई 2022 / 

- Advertisement -

सीमार्ट में बिकेगा पतोरा की महिला समूहों द्वारा बनाया गया गुलाब जल, तुलसी अर्क और गौअर्क का भी कर रहीं उत्पादन

पतोरा की स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने गुलाबजल का उत्पादन आरंभ कर नई मिसाल अन्य समूहों के लिए कायम की है। परंपरागत उत्पादों के विक्रय के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है इसलिए उन्होंने बिल्कुल नये उत्पाद का चुनाव किया जिसका स्थानीय स्तर पर उत्पादन बिल्कुल नहीं है और लाजिस्टिक की वजह से यहां तक आने वाली सामग्री काफी महंगे दामों में स्थानीय उपभोक्ताओं को मिल पाती है। गुलाब जल के उत्पादन के बारे में और विक्रय के बारे में सोचना कठिन था यह संभव हो सका जिला प्रशासन द्वारा दिये गये प्रोत्साहन से। एकता स्वसहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता साहू ने बताया कि जिला पंचायत के अधिकारियों ने हमें कहा कि हमें परंपरागत  उत्पादों से परे ऐसे उत्पाद भी बनाना चाहिए जिनकी बाजार में बड़ी जरूरत हो। हमने उनसे सुझाव माँगे। उन्होंने कहा कि गुलाब जल, तुलसी अर्क और गौअर्क आदि का उत्पादन हो सकता है और सीमार्ट के माध्यम से इसकी बिक्री संभव है। जिला प्रशासन ने इसके लिए तकनीकी मदद भी देने की बात कही। फिर यह कार्य शुरू हो गया। श्रीमती प्रेमलता ने बताया कि हमारा गुलाबजल मार्केट के रेट से दस रुपए कम है और गुणवत्ता में किसी तरह की कमी नहीं है। सी-मार्ट के माध्यम से हम लोग इसकी बिक्री करेंगी। जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में आजीविकामूलक गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। कोशिश यह है कि हर गौठान कुछ ऐसे उत्पादों का निर्माण करें जिनकी मार्केट में अच्छी माँग हो और स्थानीय स्तर पर इसका उत्पादन कम हो। पतोरा की महिलाओं ने गुलाबजल आदि वस्तुओं का उत्पादन शुरू किया है। कास्मेटिक्स के बाजार में इसकी अच्छी माँग है। समूह की सदस्य द्रौपदी साहू ने बताया कि सी-मार्ट में इसका डिस्प्ले करेंगे। शहर में सबसे अच्छी जगह में हमारा उत्पाद बिकेगा। चूंकि हमने पैकिंग में और निर्माण में क्वालिटी का पूरा ध्यान रखा है अतएव उम्मीद है कि हमारा यह प्रयास सफल होगा। उल्लेखनीय है कि गुलाब जल के लिए गुलाब इन महिलाओं ने अपनी ही बाड़ी से लिए हैं। गुलाब के पौधे इन्होंने लगाये हैं। अब चारागाह में भी बड़े पैमाने  पर गुलाब के पौधे लगाने की तैयारी में समूह की महिलाएं हैं। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री मीणा ने कल पतोरा में इन महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्य को देखा और सराहा। उन्होंने कहा कि नवाचार करने से और लगातार इस दिशा में बढ़ने से जरूर सफलता मिलती है। आजीविकामूलक गतिविधियों का जितना वैविध्य होगा, महिला समूहों की आय उतनी ही बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता योजना : 356 श्रमिक परिवार की बेटियों के खाते में आये 20-20 हजार रुपए

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -