spot_img

IND vs WI ODI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान, धवन कप्तान और जडेजा उपकप्तान, सीनियर खिलाड़ियों को आराम

Must Read

ACN18.COM मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है। वहीं, सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। भारतीय टीम 22 जुलाई से लेकर सात अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरे पर रहेगी। इस दौरान टीम तीन वनडे और पांच टी-20 खेलेगी। टीम इंडिया को नया उपकप्तान भी मिला है। रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे टीम के उपकप्तान होंगे। हालांकि, टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा अभी नहीं की गई है।

- Advertisement -

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

रोहित-विराट समेत सीनियर खिलाड़ियों को मिला आराम
बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। इनमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ 12 जुलाई से 17 जुलाई तक होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में हैं।

इन खिलाड़ियों की वनडे टीम में हुई वापसी
वनडे टीम में ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), आवेश खान की वापसी हुई है।

वेस्टइंडीज बनाम भारत वनडे सीरीज का शेड्यूल 

  • पहला वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 22 जुलाई
  • दूसरा वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 24 जुलाई
  • तीसरा वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 27 जुलाई

वेस्टइंडीज बनाम भारत टी-20 सीरीज का शेड्यूल 

  • पहला टी-20: त्रिनिदाद, 29 जुलाई
  • दूसरा टी-20: सेंट किट्स, एक अगस्त
  • तीसरा टी-20: सेंट किट्स, दो अगस्त
  • चौथा टी-20: लॉडरहिल, फ्लोरिडा, छह अगस्त
  • पांचवां टी-20: लॉडरहिल, फ्लोरिडा, सात अगस्त

धवन इस साल भारत की कप्तानी करने वाले सातवें खिलाड़ी बनेंगे
शिखर धवन इस साल भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले सातवें खिलाड़ी बनेंगे। साल की शुरुआत में विराट कोहली और केएल राहुल ने भारत की कप्तानी की थी। इसके बाद रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ पंत ने कप्तानी की और आयरलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या कप्तान बने। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में जसप्रीत ने टीम इंडिया की अगुवाई की और अब वेस्टइंडीज में धवन भारत के कप्तान होंगे। कोच राहुल द्रविड़ छह महीने के अंदर छठे कप्तान के साथ काम करेंगे।

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण भारत के कोच थे। हालांकि, टीम का एलान होने से पहले ऐसा माना जा रहा था कि रोहित शर्मा को आराम नहीं दिया जाएगा। चयनकर्ता कोच द्रविड़ को नियमित कप्तान के साथ काम करने का ज्यादा समय देना चाहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

एसीबी में पुलिस ने मारा छापा,कलेक्टर और एसपी की मौजूदगी मौके पर

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

जंगल गया व्यक्ति सर्पदंश का हुआ शिकार,अस्पताल में चल रहा ईलाज

Acn18.com/कोरबा जिले में सांप काटने की घटनाए इन दिनों काफी बढ़ गई है। लगातार इस तरह के मामला सामने...

More Articles Like This

- Advertisement -