ACN18.COM जांजगीर चाँपा/ जांजगीर जिले का ग्राम पंचायत पिहरीद इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। यहां लक्ष्मीनारायण जाटवर नामक किसान के खेत के बीचों बीच पानी की तेज धार के साथ ही गैस भी निकल रहा है। इस अजीबोगरीब घटना से गांव के ग्रामीण एक बार फिर से सक्ते में आ गए है। कुछ दिन पूर्व ही गांव के एक बोरवोल में 11 साल का मासूम राहुल गिर गया था जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया था।
जांजगीर जिले के ग्राम पिहरीद में एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है। गांव में रहने वाले लक्ष्मीनारायण जाटवर के खेत के बीचों बीच पानी की तेज धार निकलने के साथ ही गैस भी निकल रहा है। ऐसा क्यों और कैसे हो रहा है इस बात को ग्रामीण भी नहीं समझ पा रहे है। खेत से पानी के साथ ही गैस निकलने की घठना सामने आने की चर्चा पूरे गांव में है और ग्रामीण चिंता में डूब गए है। अभी कुछ दिन पूर्व ही गांव के एक बोरवेल में 11 साल का मासूम राहुल साहू गिर गया था जिसे 105 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया था। बहरहाल खेत से पानी के साथ गैस निकलने के वाकये से प्रशासन को अवगत करा दिया गया है।