spot_img

छत्तीसगढ़ में फिर लौटी कोरोना की सख्ती : प्रदेश के सभी एयरपोर्ट पर होगी कोविड जांच; बॉर्डर चेकपोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात होगी

Must Read

ACN18.COM रायपुर/कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद छत्तीसगढ़ में सख्ती भी लौट आई है। सरकार ने अब सभी हवाई अड्‌डों पर बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच करने को कहा है। बार्डर चेकपोस्ट पर भी कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात करने को कहा गया है। कोरोना की तीसरी लहर बीतने के बाद सरकार ने हवाई अड्‌डों पर जांच की अनिवार्यता वाला आदेश वापस ले लिया था।

- Advertisement -

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कोरोना संदिग्ध 10268 नमूनों की जांच की। यह इस महीने एक दिन में हुई सबसे अधिक नमूनों की जांच थी। इस दौरान 125 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद सरकार हरकत में आई। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी संभाग आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को एक दिशा-निर्देश जारी किया।

इसके अनुसार राज्य के सभी हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों का कोविड सैंपल चेकिंग करना है। इसी तरह अन्य राज्यों से अंतरराज्यीय बार्डर चेक पोस्ट के माध्यम से आने वाले यात्रियों के लिए परिवहन विभाग के समन्वय से स्वास्थ्य जांच टीम तैनात कर कोविड सैंपल चेकिंग करने को कहा गया है। अधिकारियों का इस निर्देश का पालन कड़ाई से करने का निर्देश दिया गया है।

सरकार ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के लिए क्या प्रोटोकॉल होगा। अधिकारियों का कहना है, संस्थानिक क्वारंटीन के आदेश नहीं होने से यह माना जाएगा कि पॉजिटिव पाए गए लोगों को होम आइसोलेशन में रहने काे कहा जाएगा।

अभी तीन हवाई अड्‌डों से अंतरराज्यीय परिवहन

छत्तीसगढ़ में अभी तीन हवाई अड्‌डों से अंतरराज्यीय परिवहन हो रहा हैं। रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर हवाई अड्‌डे से दूसरे प्रदेशों से यात्रियों का आना-जाना लगा हुआ है। रायपुर हवाई अड्‌डे पर ही रोजाना औसतन 50 से अधिक उड़ानों का आना-जाना हो रहा है। इससे औसतन करीब 3-4 हजार यात्री रोज आते हैं।

अब प्रदेश की औसत संक्रमण दर एक से ढाई फीसद के बीच

छत्तीसगढ़ में जून महीने में कोरोना संक्रमण दर अचानक बढ़ने लगी थी। सोमवार को यह दर 1.22% बताई गई। जबकि एक दिन पहले यह 2.17% पर थी। सप्ताह की औसत दर एक से ढाई फीसद के बीच बताई जा रही है। अभी प्रदेश में कोरोना के 757 मरीजों का इलाज जारी है। सबसे अधिक 207 मरीज रायपुर जिले में ही हैं। उसके बाद दुर्ग जिले में 135 मरीज हैं। अब केवल सुकमा और नारायणपुर जिलों में ही कोई भी संक्रमित मरीज नहीं है।

भाजपा का प्रशिक्षण शिविर आयोजन , पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह हुए शामिल , भूपेश सरकार को लिया निशाने पर

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रेत अनलोड करने के समय ट्रक का डाला आया चालू लाईन की चपेट में,दो टायर हुए ब्लास्ट,लग गई आग

Acn18.com/कोरबा के दर्री क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। पॉवर सिटर मार्ग पर चल सिविल काम...

More Articles Like This

- Advertisement -