spot_img

शिंदे और उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट में उतारी दिग्गजों की फौज, इन वकीलों की दलीलों को काटना है मुश्किल

Must Read

ACN18.COMनई दिल्ली/  महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुकी है। आज इस मामले में सुनवाई भी होनी है। ऐसे में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केस जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। दोनों पक्षों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दिग्गजों की फौज खड़ी की गई है। शिंदे और ठाकरे ने सुप्रीम अदालत में अपना-अपना पक्ष रखने के लिए ऐसे वकीलों को चुना है, जिनकी दलीलों को काटना किसी के लिए भी मुश्किल होता है।

आइए जानते हैं सुप्रीम कोर्ट क्यों पहुंचा मामला और कौन से नामी वकील करेंगे जिरह…

सुप्रीम कोर्ट क्यों पहुंचा मामला

महाराष्ट्र में छाए सियासी संकट के बीच एकनाथ शिंदे गुट सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। शिंदे की ओर से उनको विधायक दल के नेता के पद से हटाए जाने, बागी विधायकों को नोटिस दिए जाने और डिप्टी स्पीकर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव खारिज किए जाने को लेकर याचिका दायर की है। दरअसल, बगावत के बाद शिवसेना ने एकनाथ शिंदे पद से हटाकर अजय चौधरी को विधायक दल का नेता बनाया है। वहीं डिप्टी स्पीकर के खिलाफ शिंदे गुट की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसे डिप्टी स्पीकर ने खारिज कर दिया था। वहीं शिंदे गुट के बागी विधायकों को कहना है कि डिप्टी स्पीकर की ओर से भेजे गए नोटिस अवैध हैं।

शिंदे गुट की तरफ से ये वकील करेंगे जिरह

सुप्रीम कोर्ट के जजों के सामने मजबूती से दलीलें पेश करने के लिए एकनाथ शिंदे गुट ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। उनकी ओर से वकीलों की लिस्ट में पहला नाम नामी वकील हरीश साल्वे का है। वहीं शिंदे गुट ने भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल और मशहूर वकील मुकुल रोहतगी को भी केस की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा मनिंदर सिंह और महेश जेठमलानी भी शिंदे गुट की तरफ से जिरह करेंगे।

उद्धव ने भी उतारी बड़े वकीलों की फौज

उधर, सीएम उद्धव ठाकरे भी इस केस को हारना नहीं चाहते हैं। ऐसे में उन्होंने अपने केस की जिम्मेदारी दिग्गज अभिषेक मनु सिंघवी को सौंपी है। वहीं जाने माने वकील कपिल सिब्बल भी उद्धव ठाकरे की ओर से कोर्ट में उनका पक्ष रखेंगे। इसके अलावा राजीव धवन और देवदत्त कामत भी दलील पेश करेंगे।

डिप्टी स्पीकर की तरफ से भी बड़े वकील

महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने भी अपना पक्ष रखने के लिए जाने माने वकील रवि शंकर जांध्याल को जिम्मेदारी सौंपी है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच आज इस मामले में सुनवाई करेगी।

शिंदे गुट ने फिर बुलाई बागी विधायकों की बैठक

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के सभी बागी विधायकों की फिर से बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक, गुवाहाटी के होटल रेडिसन ब्लू में यह बैठक सुबह 10 बजे से होगी।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सनकी आशिक ने नाबालिग प्रेमी को चाकू से किया लहुलुहान,कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला,आदतन नशेड़ी है युवक

Acn18.com/कोरबा में चाकूबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही,आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही...

More Articles Like This

- Advertisement -