ACN18.COM कोरिया /आषाढ़ महीने मैं महा स्नान के बाद भगवान जगन्नाथ बीमार पड़ गए हैं। उन्हें स्वास्थ्य लाभ देने के लिए परंपरागत तरीका अपनाया जा रहा है। इसलिए कोरिया के चिरमिरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के गर्भगृह के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं। दूसरे खंड में अन्य देवी-देवताओं का दर्शन पूजन जारी हैं।
मान्यताओं के अनुसार स्नान की अधिकता से देवता भी स्वस्थ हो जाया करते हैं। भगवान जगन्नाथ और उनके भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ भी ऐसा ही हुआ। आषाढ़ महीने में महा स्नान की परंपरा के बाद से उनका स्वास्थ्य बेहतर नहीं है। इसलिए चिरमिरी के जगन्नाथ मंदिर मैं पूजा पद्धति बदली गई । यहां पर प्रतिदिन दूसरे खंड में पूजा अर्चना की जा रही हैं। मंदिर के पुजारी अंबादास ने बताया कि जड़ी बूटियों के जरिए भगवान को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है।
लोक मान्यताओं के अंतर्गत भगवान जगन्नाथ और उनके भाई बहन कुछ दिनों तक चिकित्सा प्राप्त करने के बाद स्वस्थ होंगे। आसाढ़ द्वितीया को उनकी रथयात्रा धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। इसी दिन भगवान भक्तों को दर्शन देंगे।