spot_img

आजम का गढ़ टूटा, आजमगढ़ में भी लहराया भगवा, ‘निरहुआ’ जीते

Must Read

ACN18.COM नई दिल्ली/ उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने जीत दर्ज की है। यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने निरहुआ को शानदार जीत की बधाई दी है।

- Advertisement -

यूपी की दो लोकसभा सीट रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव के लिए 23 जून को हुए मतदान के बाद रविवार यानी 26 जून को Result आ गया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई. आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव 2022 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को हरा दिया. वहीं रामपुर में बीजेपी ने जीत हासिल की है. रामपुर से सपा उम्मीदवार आसिम राजा, घनश्याम लोधी से हार गए हैं.

रामपुर में बीजेपी की बड़ी जीत

रामपुर में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. घनश्याम लोधी ने सपा उम्मीदवारआसिम रजा को 42 हजार वोटों से हरा दिया. जीत के बाद घनश्याम लोधी ने कहा कि विकास के लिए काम करेंगे. जनता ने सेवक चुना है, जनता के लिए काम करूंगा.

दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को BJP ने दोबारा मौका दिया

आजमगढ़ सीट पर 2019 में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से हार चुके भोजपुरी गायक और अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को BJP ने दोबारा मौका दिया था. इसके अलावा, सपा से अखिलेश यादव के चचेरे भाई पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और बसपा से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा था. चुनाव प्रचार के दौरान जहां एक ओर अखिलेश यादव नजर नहीं आए वहीं बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी. सीएम योगी आदित्यनाथ दोनों ही सीटों पर प्रचार करने पहुंचे और बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगे. बीजेपी की दोनों सीटें जीतना इस बात का इशारा है कि सूबे में योगी-मोदी की लहर बरकरार है.

शिक्षा विभाग में बड़ी धांधली:नियमों को ताक में रखकर स्कूल में हुई भर्तियां; DEO ने 16 शिक्षक और कर्मचारियों को किया बर्खास्त

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

PM के दौरे से पहले चंडीगढ़ में धमाके:2 क्लबों के बाहर बम फेंके, CCTV में भागता दिखा युवक; एक क्लब में रैपर बादशाह पार्टनर

Acn18.com/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 दिसंबर को चंडीगढ़ दौरे से पहले मंगलवार सुबह सेक्टर-26 स्थित सेविले बार एंड लाउंज...

More Articles Like This

- Advertisement -