हरदी बाज़ार …पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी में विकास खंड स्तरीय जनसमस्या निवारण समाधान शिविर शुक्रवार को सम्पन्न हुआ जिसमें 7 ग्राम पंचायत के लोग उपस्थित हुए जिसमे ग्राम पंचायत कोरबी,डोलपुर, खम्हरिया,भलपहरी,जोरहा डबरी, धतूरा,मुड़ापार के हितग्राही शिविर में पहुंचकर सक्षम अधिकारीयो के बीच अपना समस्या का जानकारी दिए जहां पर उच्च अधिकारियों के द्वारा तत्काल समस्या का निवारण किया गया समाधान शिविर में खास तौर पर पेंशन से संबंधित व राशन कार्ड धारियों के हितग्राही पहुंचे वही कार्यक्रम में किसानों को ऋण पुस्तिका वितरण किया गया, साथ ही राशन कार्ड धारियों को राशन कार्ड वितरण किया गया वहीं कृषि विकास विभाग की ओर से किसानों बीज व स्पेयर पंप का वितरण किया गया इस दौरान उपस्थित जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी व्ही के राठौर हरदी बाजार तहसीलदार रवि कुमार राठौर, जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ चंद्रहास राठौर, जनपद सदस्य श्रीमती संतोषी अशोक पाटले, सरपंच श्रीमती संतोषी विजय धनवार ,मुड़ापार सरपंच विजय मरावी, भलपहरी सरपंच प्रतिनिधि कामिल सिंह मरावी,सुरेंद्र आयाम, सहित क्षेत्र के कृषक ,ग्रामीण, महिला समूह के लोगों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने मांग रखें इस दौरान जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी व्ही के राठौर के द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए कहा गया कि आप लोग कि जो भी मांगे हैं जल्द पूरी होगी साथ ही आने वाले 8 जुलाई को ग्राम रेकी में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर है वहां समस्या का समाधान किया जाएगा वही क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल के द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हर एक गरीब परिवार के लोगों की राशन कार्ड बनाया जाएगा जिसकी राशन कार्ड नहीं बनी है वह शिविर में पहुंचकर अपना राशन कार्ड बनवाएं साथ ही जो भी पेंशन धारी है जिसको पेंशन नहीं मिल पा रही है वह भी अपना फार्म भरे और शासन की योजनाओं का लाभ लें
हर
- Advertisement -