ACN18.COM कोरबा?बैचलर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन से संबंधित पीजी कॉलेज कोरबा के 23 छात्रों को स्क्रिप्ट मैथमेटिक्स में असफलता मिली है। इसे लेकर छात्र मायूस हैं। मामले की जांच को लेकर उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन के नाम का ज्ञापन कोरबा में पीजी कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा। प्राचार्य में ज्ञापन को आगे प्रेषित करने की बात कही है।
कहा जाता है कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता और असफलता के मायने यह होते हैं कि आपने पूरे मन से प्रयास नहीं किया। इन सबके बीच अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी के द्वारा विभिन्न परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी से एफिलेटेड कोरबा के पीजी कॉलेज से वास्ता रखने वाले बीसीए के 23 छात्रों को स्क्रिप्ट मैथमेटिक्स में नाकामी हाथ लगी है। अगली कक्षा की पढ़ाई करने का सपना देख रहे छात्रों को इसके चलते धक्का लगा है। उन्होंने नतीजों पर असंतोष जताने के साथ मामले की जांच कराने के लिए कॉलेज पहुंचकर प्राचार्य को यूनिवर्सिटी प्रबंधन के नाम का ज्ञापन सौंपा।
जो छात्रों के द्वारा नतीजे को लेकर आपत्ति दर्ज कराई जा रही है उस पर आगे क्या कुछ हो सकता है यह तय करेगा अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी का प्रबंधन। देखना होगा कि इस दिशा में आगे क्या कुछ परिवर्तन होता भी है या नहीं।
सीबीएसई के परिणाम आने के बाद होगा कॉलेज में प्रवेश , विश्व विद्यालय प्रबंधन ने नई अधिसूचना जारी की