ACN18.COM दुर्ग/सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दुर्ग बीआईटी ऑडिटोरियम में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। दुर्ग कलेक्टर डॉ. एसएन भुरे की पहल से छत्तीसगढ़ से इस साल यूपीएससी में आए पांच टॉपर इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह सभी अपने अनुभवों को प्रतियोगियों से साझा करेंगे। इस कार्यशाला में ये टॉपर प्रतिभागियों के प्रश्न का उत्तर भी देंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर पद्मिनी भोई ने बताया कि कार्यक्रम में यूपीएससी में 45वें स्थान पर चयनित श्रद्धा शुक्ला, 51वें स्थान पर चयनित अक्षय पिल्लई, 199वें स्थान पर चयनित पूजा साहू और 254वें स्थान पर चयनित अभिषेक अग्रवाल और 216 वें रैंक से चयनित दिव्यांजलि जायसवाल का आना तय हो गया है।
यह सभी यूपीएससी परीक्षा में चयन के लिए जरूरी बुनियादी बातों के संबंध में मार्गदर्शन देंगे। ये प्रतियोगियों को बताएंगे कि उन्होंने परीक्षा के लिए समय प्रबंधन कैसे किया। सफलता के लिए राइटिंग स्किल कैसी होनी चाहिए। स्ट्रेस से कैसे बचें।
दोपहर तीन बजे से शुरू होगा कार्यक्रम
अपर कलेक्टर ने बताया कि यह कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्रा यहां अपने प्रश्नों का सही जवाब पा सकेंगे। इसमें सभी अतिथि संक्षिप्त रूप से अपनी तैयारी के बारे में जानकारी देंगे। अपने इंटरव्यू की अपनी को रणनीति साझा करेंगे। यह बताएंगे कि किस तरह की रणनीति अपनाने से थोड़े समय में सफलता पाई जा सकती है।
छत्तीसगढ़ से 12 प्रतियोगियों का हुआ है इस बार चयन
हाल ही में आए यूपीएससी के रिजल्ट की बात करें तो छत्तीसगढ़ राज्य से 12 प्रतियोगियों का चयन इस बार हुआ है। पिछली बार के पीएससी टापर्स भी इस कार्यशाला में शिरकत करेंगे और अपने विचार साझा करेंगे। यह कार्यशाला पूरी तरह निशुल्क है।