spot_img

CG के टॉपर बताएंगे UPSC का सक्सेस मंत्र:दुर्ग BIT ऑडिटोरियम में फ्री वर्कशॉप आज;स्किल से लेकर स्ट्रेस मैनेजमेंट तक के सवालों के मिलेंगे जवाब

Must Read

ACN18.COM दुर्ग/सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दुर्ग बीआईटी ऑडिटोरियम में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। दुर्ग कलेक्टर डॉ. एसएन भुरे की पहल से छत्तीसगढ़ से इस साल यूपीएससी में आए पांच टॉपर इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह सभी अपने अनुभवों को प्रतियोगियों से साझा करेंगे। इस कार्यशाला में ये टॉपर प्रतिभागियों के प्रश्न का उत्तर भी देंगे।

- Advertisement -
216 वें रैंक से चयनित दिव्यांजलि जायसवाल
216 वें रैंक से चयनित दिव्यांजलि जायसवाल

इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर पद्मिनी भोई ने बताया कि कार्यक्रम में यूपीएससी में 45वें स्थान पर चयनित श्रद्धा शुक्ला, 51वें स्थान पर चयनित अक्षय पिल्लई, 199वें स्थान पर चयनित पूजा साहू और 254वें स्थान पर चयनित अभिषेक अग्रवाल और 216 वें रैंक से चयनित दिव्यांजलि जायसवाल का आना तय हो गया है।

254वें स्थान पर चयनित अभिषेक अग्रवाल
254वें स्थान पर चयनित अभिषेक अग्रवाल

यह सभी यूपीएससी परीक्षा में चयन के लिए जरूरी बुनियादी बातों के संबंध में मार्गदर्शन देंगे। ये प्रतियोगियों को बताएंगे कि उन्होंने परीक्षा के लिए समय प्रबंधन कैसे किया। सफलता के लिए राइटिंग स्किल कैसी होनी चाहिए। स्ट्रेस से कैसे बचें।

51वें स्थान पर चयनित अक्षय पिल्लई
51वें स्थान पर चयनित अक्षय पिल्लई

दोपहर तीन बजे से शुरू होगा कार्यक्रम

अपर कलेक्टर ने बताया कि यह कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्रा यहां अपने प्रश्नों का सही जवाब पा सकेंगे। इसमें सभी अतिथि संक्षिप्त रूप से अपनी तैयारी के बारे में जानकारी देंगे। अपने इंटरव्यू की अपनी को रणनीति साझा करेंगे। यह बताएंगे कि किस तरह की रणनीति अपनाने से थोड़े समय में सफलता पाई जा सकती है।

199वें स्थान पर चयनित पूजा साहू
199वें स्थान पर चयनित पूजा साहू

छत्तीसगढ़ से 12 प्रतियोगियों का हुआ है इस बार चयन

हाल ही में आए यूपीएससी के रिजल्ट की बात करें तो छत्तीसगढ़ राज्य से 12 प्रतियोगियों का चयन इस बार हुआ है। पिछली बार के पीएससी टापर्स भी इस कार्यशाला में शिरकत करेंगे और अपने विचार साझा करेंगे। यह कार्यशाला पूरी तरह निशुल्क है।

छत्तीसगढ़ को इनोवेशन का नेशनल अवार्ड:10 लाख से ज्यादा लोगों को घर बैठे मिला ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी; इसमें सेंट्रलाइज्ड QR सिस्टम

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

More Articles Like This

- Advertisement -