spot_img

मगधा यादव समाज के बैठक उडीसा मे धनमती यादव सभापतिे जिला पंचायत गरियाबंद हुई शामिल ,उन्होने अपने सम्बोधन मे नशा मुक्ति पर दिया जोर

(मगधा यादव समाज के प्रदेश मे सशक्तीकरण की दिशा मे अग्रसर, युवाओ को आगे आना जरूरी- केनू राम यादव)

Must Read

ACN18.COM नरसिंहनाथ उड़ीसा:-मगधा यादव समाज उडीसा द्वारा आयोजित सम्मेलन मे सर्व यादव समाज छत्तीसगढ की महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष व जिला पंचायत गरियाबंद की सभापति श्रीमती धनमती यादव शामिल हुई अपना संबोधन मे उन्होने कहा कि मगधा यादव समाज का अपना एक इतिहास रहा है हमारे समाज को संगठित रहने की जरूरत है और आज यहां जो बैठे हैं और निश्चित रूप से समाज के सबसे ज्यादा कर्मठ एवं त्यागी लोग यहां उपस्थित हुए हैं जिनमें समाज के प्रति कुछ करने की ललक है नहीं तो हमारी संख्या तो लाखों में है लेकिन आज की उपस्थिति में कर्मठ कार्यकर्ता ही आए इसलिए मैं इनका पूजा करती हूँ, समाज में शिक्षा, स्वरोजगार से जुडकर आर्थिक , समाजिक व राजनैतिक विकास करना आवश्यक है, जिसमे संगठित होने जरूरी है, संगठन मे सशक्तीकरण हेतु महिलाओं की भागीदारी पर ध्यान देने की जरूरत है, महिलाओं के जागरूक होने से समाज का विकास संभव हो सकता है, समाज मे नशापान सहित सामाजिक बुराइयों को दूर करने हेतु ध्यान देने की जरूरत है, नशापान से समाज विनाश की ओर जा रहा है, जिसमे सबसे ज्यादा युवा वर्ग प्रभावित है, हम सभी को मिलकर इसे दूर करना चाहिए,

- Advertisement -

अपने संबोधन मे विजय यादव सरायपाली ने कहा हमें सामाजिक एकता का परिचय देना होगा समाज में बुराइयों के साथ कुछ अच्छे कार्य करने वाले लोग हैं, जिन्हे सम्मानित करना चाहिए, संगठन और संस्कार दोनों हमारे धरोहर है हमें अपने बुजुर्गों का सम्मान करते हुए आगे बढ़ना चाहिए युवा वर्ग को आगे आकर सारे मन भेद को मिटा कर समाज के हित के लिए संघर्ष करना चाहिए तथा राजनीतिक और प्रशासनिक क्षेत्र में सक्रिय रूप से भाग लेकर समाज को मदद करना होगा हरिशंकर यादव राजेश यादव बागबाहरा ने कहा कि मगधा यादव समाज के गठन को मजबूती के साथ करना है तभी आज की बैठक को सार्थक सफल माना जाएगा आज युवा वर्ग समाज के लिए कुछ करना चाहता है लेकिन प्राथमिकता नहीं मिलने के कारण बेचारे असहाय महसूस करते हैं इसलिए समाज में सहभागिता बहुत जरूरी है इसके लिए हर युवा आज हमारे बुजुर्गों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार है हितेश बगरती ने कहा कि दोनों जिलों में हमारी संख्या बहुतायत है इसे बुलाकर और अच्छे ढंग से संगठन को मजबूती के साथ बनाना चाहिए इसके लिए मैं तन मन धन से तैयार हूं पवित्रो यादव ने कहा कि जीवन भर संघर्ष करने वाला समाज आज भी संघर्ष कर रहा है और आने वाले में भी हम संघर्ष करते रहेंगे हमारे समाज की एकता के लिए हम हर संघर्ष को तपस्या के रूप में कार्य करते हुए आगे बढ़ेंगे केनू राम यादव ने कहा मगधा समाज का उड़ीसा झारखंड एवं छत्तीसगढ़ में अच्छी खासी जनसंख्या है इसे अगर हम मिलाएं तो हमारी संख्या लाखों में है मेरा समाज से आग्रह है कि एक बार हम तीनों प्रदेश के प्रमुखों का एक बहुत बड़ी बैठक आयोजित करें जिसमें सामाजिक नियमावली वैवाहिक संस्कार जन्म संस्कार मृत्यु संस्कार तथा सामाजिक व्यवस्था को सुधार करने हेतु नए सिरे से नियम बनाने की आवश्यकता है समय अनुसार हमें अपने समाज में सुधार लाना चाहिए इसके लिए आप सबकी सहभागिता जरूरी है इसलिए आज के बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण है सुशील यादव देवभोग ने कहा कि समाज का कमान अब युवा वर्ग के हाथ में होना चाहिए तथा प्राथमिकता के आधार पर हमें आगे आने का अवसर मिलना चाहिए नहीं तो समाज आगे नहीं बढ़ पाएगा पूरे प्रदेश में संगठन को ब्लॉक के स्तर से लेकर जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर खड़ा करना अति आवश्यक है केसरी खरसेल ने कहा कि समाज में उन्हीं लोगों को प्राथमिकता मिलना चाहिए जो समाज को तन मन धन दे सके तथा संपूर्ण सहयोग करने में सक्षम हो ऐसे व्यक्ति को सामने आना चाहिए आज हमारे समाज में आर्थिक संपन्नता तो है शैक्षणिक भी थोड़ा विकास हो गया है लेकिन सामाजिक भावना को हम नहीं जगह पा रहे हैं आज की यह बैठक मुझे लगता है कि एक चिंगारी के रूप में पूरे प्रदेश में इसकी छटा जाएगी हम निस्वार्थ सेवा के लिए तैयार है युधिष्ठिर यादव बसना ने कहा कि समाज में पद गौण होता है, हमे बिना पद के भी काम कर सकते हैं सिर्फ हमारे में सोच होनी चाहिए क्या यह काम मेरा है और मुझे करना है सभा को चेतन यादव बसंत सोठी केजी लाल यादव दयानिधि यादव सत्यानंद यादव हितेश यादव मोहित कुमार यादव ,दशरथी यदु दुर्बा दलजीत राम यादव मोहित राम ,भक्ती दामोदर यादव ने भी संबोधित किया तथा समाज के संगठन में सभा गीता पर अपनी बात रखी उन्होंने महिला यादव समाज 40% सीनियर विंग 40% युवा विंग एवं 20% महिला विंग को प्राथमिकता की बात कही सभी वक्ताओं ने संगठन पर बल दिया तत्पश्चात पूरे प्रदेश स्तर पर गठन करने तथा जिला एवं ब्लॉक से नाम प्रस्तावित किए गए एक तदर्थ समिति बनाई गई जिसमें संरक्षक सर्वश्री केनू राम यादव अध्यक्ष चारगढ, श्रीमती धनवती यादव सभापति जिला पंचायत गरियाबंद ,संचालक केसरी खरसेल यादव तथा प्रधान संपादक हलधर यादव चारगढ़ यादव समाज को बनाया गया सदस्य के रूप में सर्वश्री जय कुमार यादव ,कुंज लाल यादव राधेश्याम यादव, सुशील यादव, योगेंद्र यादव ,भुवन लाल यादव, घनश्याम यादव चेतन लाल यादव मोहित राम यादव, भीखम यादव, शिवराज यादव ,हरि यादव, टिकेश्वर यादव ,रिकी राम यादव, कार्तिक राम यादव ,नेमीचंद यादव को नामांकित किया गया इसके पूर्व सभी पदाधिकारियों ने नरसिंह नाथ पहुंचकर भगवान नरसिंह नाथ की पूजा अर्चना की तत्पश्चात भगवान राधा कृष्ण के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया सभी अतिथियों का करतल ध्वनि से स्वागत किया गया सभासद में बैठे समाज के प्रबुद्ध वर्ग युवा वर्ग महिला वर्ग ने अपने विचार बहुत महत्वपूर्ण ढंग से रखे आने वाले समय में मगधा यादव समाज की अपनी पहचान बनाने में सभी समाज के लोगों ने एकमत से आगे बढ़कर काम करने की बात कही कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन केनू राम यादव जी ने किया

कोरोना के मामलों में तगड़ा उछाल; एक दिन में मिले 7,584 नए केस, 24 मरीजों की मौत

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -