ACN18.COM जम्मू-कश्मीर/जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर तालिब हुसैन को किश्तवाड़ से जिंदा गिरफ्तार किया है। वह आतंकियों की A लिस्ट में शामिल था। 17 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में यह सफलता मिली। तालिब हुसैन को सबसे ज्यादा वक्त तक जिंदा रहने वाला आतंकी है। हिजबुल मुजाहिदीन ने किश्तवाड़ इलाके में नए सिरे से भर्ती करके अपने कैडर को फिर से संगठित करना और मजबूत करना शुरू कर दिया था।
किश्तवाड़ जम्मू प्रांत का एकमात्र जिला है जहां हिजबुल आतंकवादियों की गतिविधियां आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। तालिब गुर्जर एक स्थानीय गुर्जर जनजाति से ताल्लुक रखता है, जो यहां के पहाड़ी मार्गों से परिचित है। 2016 में तालिब गुर्जर रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था। तालिब गुर्जर को सक्रिय आतंकवादी घोषित करने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी थी।
आप का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, केजरीवाल बोले-कश्मीर में 1990 का दौर वापस आया, भाजपा फेल