ACN18.COM जांजगीर/जांजगीर जिले के ग्राम केकराभांटा के पास संचालित आरकेएम पाॅवर प्लांट ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। प्लांट से उड़ने वाली राख के कारण क्षेत्र में प्रदूषण का दायरा बढ़ता जा रहा है। प्रबंधन की मानमानी से परेशान ग्रामीणों ने पाॅवर प्लांट के बाद जमकर प्रदर्शन किया।
जांजगीर-चांपा जिले के डभरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम केकराभाट के पास आरकेएम पावर प्लांट स्थित है,जहां पावर प्लांट से निकलने वाले जहरीले डस्ट को एक डंपिंग यार्ड में जमा किया जाता है,, जो अक्सर हवा के साथ उड़ उड़कर लोगों के घर खाने पीने के समानो व गांव के तलाब मे जाकर गिरता है, जिस वजह से लोगों को जीवन यापन करने में काफी परेशानी हो रही है। पाॅवर प्लांट प्रबंधन केे विरोध में ग्राम वासियों ने पावर प्लांट के सामने धरना दिया। बार-बार ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने के बावजूद समस्याआ का निराकरण नहीं किया गया यही वजह है,कि ग्रामवासी बौखलाहट में आकर आरकेएम पावर प्लांट के सामने धरने पर बैठ गये। लेकिन पावर प्लांट के ऊपर न तो सरकार लगाम लगा पा रही है और ना ही पर्यावरण विभाग तभी तो इतनी बड़ी लापरवाही को पर्यावरण विभाग नजरअंदाज कर कर रहा
ग्रामीणों ने कहा है,कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।