spot_img

काम से निकाले जाने के कारण बढ़ी परेशानी , बालको कर्मचारी के परिवार ने मांगी इच्छा मृत्यु

Must Read

ACN18.COM कोरबा/बिना किसी कारण के बाल्को से हटा दिए गए एक कर्मचारी का परिवार एक बार से परेशान है। उसने अधिकारियों पर साजिश रच कर इस काम को अंजाम देने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि किसी भी स्तर पर बात नहीं सुनी जा रही है और ना ही न्याय हो रहा है, इसलिए आपके परिवार को इच्छा मृत्यु दी जानी चाहिए।

- Advertisement -

भारत एल्यूमिनियम कंपनी में कामगार के तौर पर 15 वर्ष पहले सेवा देने वाले मिलेंद्र कुमार और उनका परिवार अब अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। पिछले वर्षों में इस कर्मचारी को असिस्टेंट मैनेजर बना दिया गया था। लेकिन पिछले वर्ष बिना किसी कारण के प्रबंधन के एक अधिकारी ने उसे बुलवाया और सीधे नौकरी सें बर्खास्त कर दिया। मिलेंद्र ने आरोप लगाया कि पूरा काम कुछ अधिकारियों के द्वारा साजिश के अंतर्गत किया गया।

अपने पुत्र की नौकरी चले जाने पूरा परिवार परेशान है। कारण यह है कि इस नौकरी के भरोसे ही परिवार का भरण पोषण सुनिश्चित हो रहा था। मिलेंद्र की मां हीरामोती ने इस विषय पर बातचीत करते हुए बताया कि उसके पुत्र ने पूरी ईमानदारी के साथ 15 साल तक काम किया है इसलिए उसका सम्मान लौटाया जाना चाहिए।

मिलेंद्र ने बताया कि इस मामले को लेकर उसने कई स्तर पर अपनी बात रखी है लेकिन कोई भी निकाली सुनने के लिए तैयार नहीं है और ना ही सहयोग कर रहा है। इसलिए वह चाहता है कि सरकार उसे और परिवार को इच्छा मृत्यु की अनुमति दें। पीड़ित पक्ष ने एक बार फिर अपने मामले को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया है। वह चाहता है कि पूरे घटनाक्रम और आरोपों की जांच पड़ताल करने के साथ या तो न्याय किया जाए अथवा फिर दूसरे विकल्प यानी इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए। देखना होगा कि इनमें से किस बिंदु पर आगे कार्रवाई होती है।

खुलेआम मांस का प्रदर्शन, लोग परेशान , इतवारी बाजार क्षेत्र में व्यवसाय पर बुरा असर

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पतरापाली के कुछ लोगों को 4 महीने से नहीं मिला खाद्यान्न परेशान लोगों ने जिला प्रशासन को बताई समस्या

acn18.com/ विकासखंड कोरबा के अंतर्गत आने वाले पत्रपाली गांव में 10 से 12 लोगों को सार्वजनिक उचित मूल्य की...

More Articles Like This

- Advertisement -