spot_img

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ढेरों मरीज हुए लाभान्वित

Must Read

Acn18.com/“घर घर आयुर्वेद हर घर आयुर्वेद ” की संकल्पना एवं “सर्वे भवन्तु सुखिनः,सर्वे सन्तु निरामयाः” की मंगल कामना को लेकर “मधुमेह मुक्त भारत” अभियान के तहत निशुल्क रक्त शर्करा जांच, आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का शुभारंभ दिनाँक 10 मई 2022 मंगलवार को गुरुनानक मेडिकल स्टोर मंगला चौक बिलासपुर में भारतमाता एवं आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवन्तरी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर तथा उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। शिविर में मरीजों की जांच शुरू करने से पहले शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने अनियमित दिनचर्या एवं बिगड़ते खान-पान को मधुमेह रोगीयों के बढ़ने का मुख्य कारण बताते हुये मधुमेह से बचाव हेतु आयुर्वेदिक जीवन शैली अपनाने को कहा। साथ ही उन्होंने मधुमेह रोगियों के लिये उपयोगी आहार विहार ऋतुचर्या दिनचर्या के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुये उससे संबंधित योगासन एवं प्राणायाम का भी व्यक्तिगत रूप से अभ्यास कराकर प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया। शिविर में 55 मरीज़ लाभान्वित हुये ।जिसमें से 37 मधुमेह रोगियों की निशुल्क रक्त शर्करा जांच करने के साथ साथ उन्हें मधुमेह रोग पर नियंत्रण एवं उससे निजात दिलाने हेतु मधुमेह की परीक्षित औषधि भी निशुल्क प्रदान की गई। शिविर में वैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, गुरुनानक मेडिकल स्टोर्स के संचालक द्वय रंजीत सिंह छाबड़ा तथा मंदीप सिंह छाबड़ा के अलावा  अश्विनी बुनकर, नेत्रनंदन साहू, लखन चंद्रा, कमल धारिया, प्रिया एवं सविता ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महवपूर्ण योगदान दिया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा स्थल की चल रही जबरदस्त तैयारी, कल कटघोरा में लगाएंगे दहाड़

कोरबा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उर्जाधानी में कार्यक्रम निश्चित हुआ है। श्रम दिवस 1...

More Articles Like This

- Advertisement -