ACN18.COM कोरबा/ मातृ दिवस पर दीपका के इंडस पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथी ग्रैंड एसीएन न्यूज के संपादक कमलेश यादव ने जीवन में मां की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रभु श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण के जीवन में मां के महत्व को बताते हुए कहा,कि वे किस तरह अपनी माताओं की आज्ञा का पालन कर इस दुनिया के पालनहार बने।
धरती,अग्नी,जल,आकाश और वायु ये पांच तत्व जीवन का सार है। इन्हीं पांच तत्व से मनुष्य का शरीर बना है। किसी व्यक्ति के विकास में जिसकी सबसे बड़ी भूमिका होती है उसे मां कहते है। लिहाजा मां के लिए कोई एक दिन मुकर्रर करना जायज नहीं है। मां के लिए अगर पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया जाय तो भी कम होगा। यह कथन ग्रैंड एसीएन न्यूज के संपादक कमलेश यादव के हैं,जिसे दीपका में संचालित इंडस पब्लिक स्कूल में आयोजित मातृत्व दिवस के मौके पर उन्होंने व्यक्त किया । कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,कि प्रभु श्रीराम को राजकुमार से भगवान बनाने में अगर किसी का सबसे बड़ा हाथ था तो वह उनकी सौतेली मां केकई थीं । उन्होने अपने पति दशरथ को मजबूर किया,कि राम को वनवास दिया जाए और उनके पुत्र भरत को राजा बनाया जाए। वनवास भोगने के बाद ही प्रभु श्रीराम मर्यादा पुरषोत्तम के साथ भगवान बने।
प्रभु श्रीराम के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालने के बाद कमलेश यादव ने भगवान श्रीकृष्ण के संबंध में भी अपने विचार रखे। माता देवकी और यशोदा ने बालकृष्ण को संस्कारित ना किया होता तो वे जगदीश अथवा द्वारिकाधीश ना बनते । इन प्रसंगो से स्पष्ट होता है,कि दुनिया का सार मां ही है।
ग्रैंड एसीएन न्यूज के संपादक कमलेश यादव ने मातृ दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम भूरी-भूरी प्रशंशा की। स्कूली छात्रों द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने उनकी कला का आदर किया।
कोरबा के भविष्य को लेकर प्रसिद्ध पर्यावरण विद चंद्रभूषण से चर्चा