ACN18.COM कोरबा /कोरबा जिले में रेत के अनुचित दोहन और परिवहन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं । रोकथाम के सरकारी दावों की हवा बुरी तरह से निकल रही हैं। इन सबके बीच हाल में ही कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 10 ट्रैक्टर पकड़े हैं। पुलिस ने यह भी कहा है कि वैध रेत परिवहन के लिए तिरपाल जरूरी है।
कोरबा शहर और आसपास के इलाके में माइनिंग विभाग ने 20 से अधिक मामलों में रेत घाटों के लिए अनुज्ञा जारी किए हैं। वैधानिक रूप से केवल इन्हीं स्थानों से रॉयल्टी के आधार पर रेत का खनन और परिवहन किया जा सकता है। लेकिन सच्चाई यही है कि जितनी संख्या में वैध रेत घाट हैं उनसे कहीं अधिक स्थानों से रेत की निकासी लंबे समय से हो रही है और इसके जरिए राजस्व को चपत लगाई जा रही है। पुलिस ने इस तरह के मामलों की रोकथाम के लिए प्रयास शुरू किए हैं। कोतवाली थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि 8 ट्रैक्टर को अवैध रेत के साथ पकड़ा गया है जबकि दो ट्रैक्टर खाली मिले हैं लेकिन इनका मकसद भी कुछ ऐसा ही था।
दूसरी ओर सही तरीके से परिवहन करने के लिए भी नियम बनाए गए हैं और इसका परिपालन हर हाल में करना जरूरी किया गया है। पुलिस ने बताया कि वाहनों को तिरपाल से ढकना ही होगा।अवैध कार्यों पर रोक लगाने के लिए लगातार पुलिस काम कर रही है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस प्रकार के मामले कितनी संख्या में प्राप्त होते हैं।
भूविस्थापित के अधिकार से किया खिलवाड़ , कर्मचारी सहित 17 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज