ACN18.COM झारखंड /झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक जंगल में तीन आईआईडी बम मिलने की बाद सामने आई है। जिन्हें सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।पुलिस द्वारा शुक्रवार को दी जानकारी के मुताबिक, झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को कराईकेला थाना क्षेत्र के बनरागड़ा जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस क्रम में पांच-पांच किलो के तीन आईईडी बम बरामद किए गए।
सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते द्वारा मौके पर ही आईईडी बम निष्क्रिय कर दिए गए। इस तरह नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई। पुलिस को नुकसान पहुंचाने के मकसद से नक्सलियों ने आईईडी बम छिपाए थे। अगर समय रहते इन्हें निष्क्रिय नहीं किया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। आईपीसी और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।