spot_img

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सड़क दुर्घटना में घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल, मानवीय संवेदनशीलता की मिसाल

Must Read

Acn18.comसूरजपुर। छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सोमवार को अपनी मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक सड़क दुर्घटना में घायल महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। यह घटना सूरजपुर से भैयाथान जाते समय ग्राम लोधीमा के पास हुई, जहां मंत्री ने एक महिला को सड़क किनारे घायल अवस्था में देखा।
जानकारी के अनुसार, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भैयाथान की ओर जा रही थीं, तभी लोधीमा गांव के पास उनकी नजर सड़क किनारे घायल पड़ी एक महिला पर पड़ी। उन्होंने बिना देर किए अपना काफिला रुकवाया और स्वयं महिला के पास पहुंचकर उनका हालचाल पूछा। घायल महिला की स्थिति को देखते हुए मंत्री राजवाड़े ने तुरंत अपने वाहन से उन्हें नजदीकी बसदेई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।

- Advertisement -

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई में घायल महिला का उपचार जारी है। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के इस त्वरित और संवेदनशील कदम की क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है। उन्होंने एक जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी जिम्मेदारियों से बढ़कर मानवीयता का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जनसेवा सिर्फ पद से नहीं, बल्कि सच्ची भावना से की जाती है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पिता से नाराज बेटे ने की निर्मम हत्या: शादी नहीं कराने पर कुल्हाड़ी से वार, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद

कोरबा।' छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवक ने अपने पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला। हत्यारा बेटा बोला...

More Articles Like This

- Advertisement -