Acn18.com/ छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में मौसम का मिजाज बदला ,घंटो बारिश होने के कारण आसपास के निचले इलाकओ समयत गांधी चौक में भी भरा पानी भर गया , जिसके कारण आसपास के प्रभावित इलाकों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्युत सुविधा बाधित कर दी गई।
हल्की बारिश से लोगों को उमस से तो राहत मिल रहा है पर विद्युत सुविधा में त्रुटि होने के कारण उठानी पड़ रही है परेशानी जिसको लेकर लोग बहुत आकृष्ट हैं और विद्युत विभाग से व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर मांग कर रहे हैं