5f26637e-5791-4ba9-9fce-2a05546b8d42कलिंगा कंपनी के ऑफिस में हुई तोड़फोड़ का वीडियो आया सामने video
कोरबा SECL की मानिकपुर खदान की एक ठेका कंपनी कालिंगा के मैनेजर और स्टाफ के साथ कंपनी के ही चालकों के मध्य जमकर मारपीट हो गई। इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें तू तड़ाक से शुरू हुई बात मारपीट तक पहुंच गई। कलिंगा कंपनी के मैनेजर मोहंती को घायल अवस्था में निजी अस्पताल दाखिल कराया गया
कंपनी के चालकों का कहना है कि वह सब आसपास के ही निवासी हैं। कंपनी उनका तबादला उड़ीसा करना चाहती है इसी बात को लेकर कहा सुनी शुरू हुई। तब कंपनी के गार्ड और बाउंसरों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया हैं।