9748901f-d308-49bf-93a9-a12231e366c5नाली को लेकर दो पक्षों में मारपीट
पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद
जांजगीर चंपा के नैला में दो पड़ोसी आपस में नाली को लेकर उलझ पड़े। एक दूसरे पर लात घूस की वर्षा कर दी गई। आधा दर्जन से अधिक लोग काफी देर तक एक दूसरे से जूझते रहे और फिर दोनों पक्ष पहुंच गया थाने। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर मुकदमा दर्ज करेगी ऐसा बताया गया है