Acn18.com/ 1 वर्ष पहले शादी हुई कुछ दिन महिला पति के साथ रही ।फिर मायके गई । मारपीट और प्रताड़ना कीशिकायत हुई परिवार परामर्श केंद्र में समझौता हुआ ।वापस आई और फिर घर से सारे जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई
यह कहना है कोरबा शहर के दादर खुर्द गांव में निवास रत चांदराम कश्यप का। चांदराम ने बताया 4 अप्रैल 2024 को उनके बेटे मोहनीश का विवाह मुरली कुष्मांडा निवासी खुशबू के साथ संपन्न हुआ। खुशबू तीन चार माह ससुराल में रही ।वापस मायके गई तो आरोप लगाया कि उसको मारा पीटा जाता है। मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइस दी गई ।खुशबू फिर ससुराल आई।कुछ दिन पहले मायके में शादी है यह कहकर पति के साथ वहां गई। एक सप्ताह पहले पति के साथ वापस दादर आई। और फिर कल जब परिवार के लोग खेत में काम करने गए थे तो खुशबू घर से सारे जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई
बाइट