कंटेनर में लगी भीषण आग दो मजदूरों की जलने से मौत

Acn18.com/ छत्तीसगढ़ के अभनपुर में आज एक भीषण हादसा हो गया, भारत माला प्रोजेक्ट में काम कर रही शालीमार कंपनी के कंटेनर में भयानक आग लग गई जिसमें कंटेनर के अंदर ही दो मजदूरों की जलकर मौत हो गई । वही एक मजदूर किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाने में सफल रहा।

भारत माला प्रोजेक्ट में शालीमार कंपनी रोड कंट्रक्शन का काम कर रही है, कंपनी ने अपने लिए एक अस्थायी डेरा कंटेनर में बनाया हुआ है। इसी में कंपनी के मजदूर रहते है, आज रात जब दो मजदूर खाना बना रहे थे तभी शॉर्ट सर्किट और अस्थायी विद्युत व्यवस्था के चलते कंटेनर में आग लग गई। गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिस समय आग लगी उस समय कंटेनर के अंदर तीन मजदूर जोकि उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं वे वहां पर मौजूद थे,। बताया जा रहा है कि कंटेनर बाहर से बंद था जिसके कारण आग लगने पर मजदूर वही फंस गए। अंदर फंसे मजदूरों की चीख सुनकर वहां काम कर रहे कुछ अन्य मजदूर पहुंचे और कंटेनर को बाहर से खोला गया, जिसमे एक मजदूर भागते हुए बाहर निकला और दो मजदूर पूरी तरह से जल चुके थे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लाश पूरी तरह से जल चुकी थी केवल उनकी हड्डियां ही दिखाई दे रही थीं जिसके कारण यह पता नहीं चल पाया है कि कौन सी लाश किस मजदूर की है। Clip
जान बचाकर निकलने वाले मजदूर ने बताया कि कंपनी द्वारा मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए है ।साथ ही विद्युत व्यवस्था को लेकर भी कंपनी काफी लापरवाह है । लापरवाही पूर्वक बिना किसी सुरक्षा कीट के मजदूरों से काम कराया जाता है। बाइट

घटना की सूचना मिलने पर अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, घटना क्या थी और कैसे हुई उसका पूरा खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा।clip

वहीं शालीमार कंपनी के एच आर स्वतंत्र सिंह ने गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने को कारण होना बताया। साथ ही मृतकों को कंपनी के पॉलिसी के आधार पर मूवावजा देने की बात कही। आपको बता दे कि आज से करीब एक साल पूर्व भी शालीमार कंपनी में एक युवक की काम करते समय रेत बोरी में दबने से मौत हुई थी