असामाजिक तत्वों से परेशान है कोयला खदान कमी आवासीय परिसर को छोड़ दिया गया है भगवान भरोसे कहीं भी मरे जानवर फेंकने पर बदबू से परेशान है कॉलोनी वासी

Acn18.com/ एस ईसीएल कोरबा का आवासीय परिसर के लोग इस समय गंदगी और सामाजिक तत्वों की हरकतों से परेशान है। आवारा लड़कों का जमावड़ा और मृत जानवरों को कहीं भी फेंक दिए जाने से परेशान लोगों को कहीं से राहत नहीं मिल रही है

कोयला निकल कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करने वाले एस ई सीएल कोरबा के कर्मचारियो का आवासीय परिसर इस समय तमाम संकटों का सामना कर रहा है। यहां के लोग गंदगी और मृत पशुओं को कहीं भी फेंक देने से उठने वाली बदबू से परेशान हो चले हैं
बाइट

यहां के रह वासियों ने बताया की कृष्णा नगर के आसपास का कचरा यहां एकत्रित किया जाता है निगम के सफाई कर्मी उसे बीच-बीच में उठाते भी हैं लेकिन यहां की बदबू से लोग परेशान हैं। ऊपर से तुर्रा यह कि लोग मृत जानवरों को भी यहां फेंक जाते हैं
बाइट

मानिकपुर पुलिस चौकी से महज 400 मीटर दूर इस क्षेत्र के लोग आवारा लड़कों के जमावड़े से भी परेशान है ।नशेबाजी और चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।लोग चिंतित हैं लेकिन पुलिस ध्यान नहीं दे रही है
बाइट

ऐसी समस्या का सामना सिर्फ एस ई सीएल कॉलोनी के लोग ही नहीं कर रहे हैं बल्कि कोरबा शहर के अधिकांश मोहल्ले के लोग गंदगी ,आवारा युवकों के हुल्लड़बाजी से परेशान है ।पुलिस के वरीय अधिकारियों को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए