Acn18.com/ कश्मीर के पहलगाम में आंखों के सामने हुए नरसंहार मैं बाल बाल बचे छत्तीसगढ़ के चिरमिरी निवासी दो परिवार वापस अपने घर आ गए हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उनका स्वागत करते हुए कहा है कि ईश्वर।की कृपा से हमारे यहां के लोगों की जान बच गई
22 अप्रैल को कश्मीर का पहलगाम आतंकवादियों की गोली से थरथरा गया था । 27 निर्दोष लोगों को चंद मिनट में मौत के घाट उतार देने वाले नक्सलियों की हरकतें घाटी में उस वक्त मौजूद लोगों की आंखों में जिंदगी भर तैरती रहेगी ।इन्हीं दर्दनाक यादो को लिए छत्तीसगढ़ के चिरमिरी शहर निवासी दो परिवार सकुशल घर वापस आ गए हैं। घटना को घटित हुई एक सप्ताह बीत चुके हैं लेकिन आज भी भाजपा युवा मोर्चा के नेता अरविंद अग्रवाल और लकी पाराशर उनका परिवार उसे याद कर सिहर जाता है
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कश्मीर से लौटे परिवारों से मुलाकात कर उनका टूटा मनोबल बढ़ाया। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया की घटना के तत्काल बाद से ही निरंतर अपने क्षेत्र के लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके सही सलामत वापसी की कोशिश की जाती रही
कश्मीर से वापस लौटे चिरमिरी के इन सौभाग्यशाली लोगों से मिलकर परिचित और शुभचिंतक परिवार सकुशल वापसी की बधाई दे रहे हैं। ईश्वर के प्रति कृतज्ञता जाहिर की जा रही है।