Acn18.com/धमतरी कोतवाली पुलिस को सोशल मीडिया में धमकी देना एक युवक को महंगा पड़ गया… पुलिस ने धमकी बाज युवक को पकड़ा तो उसके कब्जे से एक चाकू भी बरामद हुआ… पुलिस ने युवक को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है… पुलिस ने बताया कि आरोपी आदतन बदमाश है… जिसने फेसबुक पर कोतवाली पुलिस के स्टाफ को मार देने की धमकी वाला पोस्ट किया था… इसके बाद से ही पुलिस लगातार इस युवक की तलाश कर रही थी।
More Articles Like This
- Advertisement -